किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प का आयोजन

103

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले कुल 371537 कृषकों में से किसान क्रेडिट कार्ड की पात्रता वाले अवशेष 47792 कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड से वर्ष 2022-23 में संतृप्त किये जाने के उ0प्र0 शासन एवं मण्डलायुक्त अयोध्या द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जनपद की समस्त तहसीलों में प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले तहसील दिवस में अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अयोध्या द्वारा सम्बन्धित तहसील में अपने स्तर से बैंक नामित करते हुये किसान क्रेडिट कार्ड कैम्प का आयोजन कराया जायेगा कैम्प मे कृषि पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, डेयरी एवं गन्ना विभाग द्वारा कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से अपने क्षेत्रीय कार्मिकों के माध्यम से कैम्प स्थल पर लाया जायेगा एवं सम्बन्धित बैंक द्वारा कृषको का समस्त अभिलेख पूर्ण कराते हुये मौके पर किसान क्रेडिट कार्ड के स्वीकृति/वितरण की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा, अयोध्या द्वारा तहसील दिवसों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों एवं स्वीकृत/वितरित किसान क्रेडिट कार्ड की सूचना उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, अयोध्या को उपलब्ध करायी जायेगी। तहसीलों में किसान क्रेडिट कार्ड के प्रार्थना पत्रों को तैयार कराते हुये किसान क्रेडिट कार्ड को वितरित करने हेतु कैम्प लगाने का कार्यक्रम निम्नवत है।

तहसील सदर, सोहावल, रूदौली, मिल्कीपुर व बीकापुर तहसीलों में उपजिलाधिकारीगणों के निर्देशन में दिनांक 4 जून से 18 जून 2022 तक कैम्प आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि खण्ड विकास अधिकारियों का यह दायित्व होगा कि वे कैम्प की तिथि से पूर्व अपने तहसील में सुनियोजित ढंग से कैम्प के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराये तथा अपने अधीन कार्यरत प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को कैम्प तिथि के दिन कृषको के प्रार्थना पत्र प्रेषण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, अयोध्या अपने विभागीय कार्मिको के माध्यम कैम्प तिथि के दिन कृषकों के प्रार्थना पत्र प्रेषण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, सहायक निबंधक सहकारी समितियों एवं महाप्रबन्धक डेयरी अपने विभागीय कार्मिको के माध्यम कैम्प तिथि के दिन कृषको के प्रार्थना पत्र प्रेषण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। अग्रणी जिला प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अयोध्या समस्त बैंकों के जिला समन्वयकों से समन्वय स्थापित करते हुये सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धकों को कैम्प तिथि में तहसील मुख्यालय पर उपस्थिति रहकर आवेदन पत्र तैयार करने के कार्य में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने एवं पूर्व में उपलब्ध आवेदन पत्रों को स्वीकृत करते हुये कैम्प में ही क्रेडिट कार्ड कृषकों में वितरित करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार अपने तहसील के लेखपाल को कैम्प तिथि पर कृषकों को भूमि सम्बंधी आवश्यक अभिलेख उपलब्ध कराने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें।

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या के महासचिव/न्यासीगण के मांग के क्रम में आज दिनांक 30 मई 2022 को अपरान्ह 12ः30 बजे कोषागार अयोध्या के डबल लॉक में सुरक्षित रखवाई गई विभिन्न धातुओं, मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 10866-10867/2010 एम0 सिद्दीकी आदि बनाम मं0 सुरेश दास आदि व अन्य सम्बद्ध सिविल अपील में पारित निर्णय दिनांक 09-11-2019 की माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रमाणित सत्यप्रति तथा चाॅदी की ईंट को सील्ड पैक पैकेटध्बॉक्स में जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा मुख्य कोषाधिकारी डा0 अनुराग गुप्ता व मंदिर मजिस्ट्रेट रामशंकर की उपस्थित में चम्पतराय, महासिचव रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या व डॉ अनिल मिश्रा सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या को प्रदानध्हस्तगत की गई।