जानें बजट 2023 क्या सस्ता,क्या महंगा…?

120
जानें बजट 2023 क्या सस्ता,क्या महंगा...?
जानें बजट 2023 क्या सस्ता,क्या महंगा...?

जानें बजट 2023 क्या सस्ता,क्या महंगा…?

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आख़िरी आम बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। हर साल बजट पर आम जनता की निगाह इसपर रहती है कि उनकी जेब के लिए कौन सी चीज़ें सस्ती और महंगी हुई हैं। सरकार हर साल कुछ चीज़ों पर ड्यूटी कम-ज़्यादा करती है जिससे उन चीज़ों के दाम पर असर पड़ता है। इस बजट को जहां मोदी सरकार ‘अमृत काल’ का बजट बता रही है वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसे चुनावी बजट कहा है। विपक्षी दलों ने कहा है कि इस बजट में किसानों, मज़दूरों, ग्रामीण जनता के लिए कुछ नहीं है।

अगर आम जनता की जेब की बात करें, तो सरकार ने बजट में लिथियम आयन बैटरी पर ड्यूटी कम की है जिससे इलेक्ट्रिक कार के दाम कम होंगे। महंगी हुई चीज़ों में सोना-चांदी के आभूषण, सिगरेट, शराब जैसी चीज़ें महंगी हुई हैं। इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में कमी की गई है। वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि भारत का मोबाइल फोन उत्पादन 2014-15 के 5.8 करोड़ इकाई से बढ़कर पिछले वित्त वर्ष में 31 करोड़ इकाई हो गया।


यह भी पढ़ें -अयोध्या में 19,042.82 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार का नौवां बजट पेश किया। इसमें उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया, वहीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान किया। एलान के मुताबिक, अब सरकार सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को बढ़ाएगी। इसे फिलहाल 16 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट दी जाएगी, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट आएगी।

क्या महंगा….?


चांदी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है। इसका मतलब है कि चांदी कुछ महंगी होगी. यानि सोना चांदी और हीरा महंगा होगा।सिगरेट महंगी होगी। किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर टैक्‍स बढ़ा, होंगी महंगी।आयातित खिलौने, साइकिल होंगे। सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया। ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटेगा, कीमतों में आएगी कमी कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। महंगा होगा। सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई। खिलौने और उसके कलपुर्जे-सामान पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका मकसद उत्पादों के आयात में कमी लाना और घरेलू विनिर्माण गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

क्या सस्ता….?


इलेक्ट्रिक कार भी होंगी सस्ती. लिथियम आयन बैटरी के आयात पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है।कुछ मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में राहत। टीवी सस्ता होगा. इम्पोर्ट ड्यूटी कम होगी. इलेक्ट्रिकल सामान भी सस्ता होगा। टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर सीमा शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है। मोबाइल के पार्ट्स के दाम भी कम होंगे, क्योंकि कस्टम ड्यूटी कम की गई है। लैब-निर्मित हीरे के सीड्स पर कस्टम ड्यूटी में छूट। रबर में भी ड्यूटी कम की गई है। ऑटोमोबाइल सस्ते होंगे। खिलौने, साइकिल होंगे सस्‍ते। झींगा फ्रीड पर सीमा शुल्क कम, होगा सस्‍ता। प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट।मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट।

कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट को लेकर बुधवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले साल बजट पर वाहवाही बटोरी थी, लेकिन वास्तविकता सामने आ गई क्योंकि उसकी रणनीति ‘वादे ज्यादा और काम कम करने’ वाली है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘ पिछले साल के बजट ने कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनरेगा और अनुसूचित जातियों के लिए कल्याण से जुड़े आवंटन को लेकर वाहवाही बटोरी थी। आज वास्तविकता सर्वविदित है। वास्तविक खर्च बजट के मुकाबले काफी कम है।’’उन्होंने दावा किया, ‘‘ यह ‘हेडलाइन मैनेजमेंट’ के लिए मोदी की ‘ओपेड’ रणनीति-ओवर प्रॉमिस, अंडर डिलिवर’ (वादे ज्यादा, कम काम) है।’’

—– नीचे दिये गए टेबल से जानिए कि कौन सी चीज़ें महंगी हुई हैं और क्या सस्ता हुआ है —–

सस्ता महंगा
मोबाइल पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कमसोने-चांदी के आभूषण
लिथियम आयन बैटरीसिगरेट
टीवी, मोबाइल पार्ट्सशराब
लैब निर्मित हीरेकिचन इलेक्ट्रिक चिमनी
रबर में ड्यूटी कमआयातित खिलौने
ऑटोमोबाइलआयातित साइकिल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करते हुए सालाना आय पर टैक्स में छूट का ऐलान किया है। उन्होंने 7 लाख रुपये तक की कुल कमाई करने वालों को राहत दी है। उन्होंने कहा कि सात लाख तक कमाई करने वालों को अब कोई टैक्स नहीं देना होगा। वहीं पहले जहां इनकम टैक्स स्लैब की संख्या सात थी उसे घटाकर 5 कर दी गई है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने महिला बचत सम्मान योजना शुरु करने का भी ऐलान किया है। 

जानें बजट 2023 क्या सस्ता,क्या महंगा…?