कोटेदार पर धांधली का आरोप

183

कोटेदार पर धांधली का आरोप,कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोप हुई शिकायत।

पंकज यादव

अयोध्या। जहां एक तरफ खाद रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के सख्त रवैया के बाद भी उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण में कालाबाजारी व घटतोली का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा ही जीता जागता मामला अयोध्या जनपद के रुदौली विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटरा मजरे हसनामऊ का हैं ।यहां के कोटेदार रामदयाल मौर्या कालाबाजारी व घटतोली के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ग्रामीणों ने भ्रष्ट व धंधलेबाज कोटेदार रामदयाल मौर्या की करतूतों से तंग आकर एक बार फिर से ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है।

ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में एडीएम से लेकर उप जिला अधिकारी से शिकायत की है। गांव के ही निवासी मरजी राम, संतराम, राम भवन, सहज राम, धर्मराज वह दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। आरोप लगाए कि गांव में राशन डीलर राशन वितरण में मनमानी कर रहा है और कार्ड धारकों से कोटेदार ने घर पर मशीन लाकर हम लोगों से अंगूठा लगवा लिया ।हम लोगों को राशन देने के लिए बुलाया लेकिन राशन नही दिया। जनवरी माह में निशुल्क राशन वितरण में भी एक यूनिट में कटौती की जा रही है

READ MORE-UP में सबका सपना हो रहा साकार

विरोध करने पर कोटेदार द्वारा अभद्रता की जाती है जिस कारण हम लोगों को अपने हिस्से की खदान सामग्री नहीं मिल पा रही है ।ग्रामीणों ने राशन की दुकान को निरस्त कर अन्य टेलर से पूरा राशन दिलवाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया की प्रशासन की मेहरबानी के चलते लगभग 35 से 40 साल से उचित दर विक्रेता रामदयाल मौर्या के पास कोटा चल रहा है। इससे पूर्व भी दबंग व रसूखदार भ्रष्ट धंधलेबाज कोटेदार रामदयाल मौर्या के विरुद्ध ग्रामीणों ने मोर्चा खोला था। उप जिलाधिकारी से लेकर जिले जिले के प्रशासनिक अधिकारी वह मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतें हुई थी लेकिन आज तक नहीं दबंग कोटेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही हुई नहीं। कोटा निरस्त हुआ ऐसा नहीं है कि मामले की जानकारी विभागीय अधिकारियों को ना हो मामले की जानकारी होने के बाद भी कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाते हैं।

ऐसे में कोटेदार के विरुद्ध कार्यवाही ना होने से शिकायतकर्ता कोटेदार के विरुद्ध शिकायत करने से डरते हैं और कोटेदार शिकायत कर्ताओं को दोबारा शिकायत ना करने की धमकी भी देते रहते हैं ।ऐसे में शिकायतकर्ता काफी डरे और सहमे हुए हैं वही ग्रामीणों ने ऑनलाइन खाद रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा से भी शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है इस संबंध में क्या बोले जिम्मेदार उपजिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने बताया शिकायत मिली थी सप्लाई स्पेक्टर को जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी वही रूदौली सप्लाई स्पेक्टर संजय चौधरी ने बताया की इस संबंध में मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है आगे कोई शिकायत आती है तो जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

कोटेदार पर धांधली का आरोप