अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले ठेकेदार व बेचने वाले के खिलाफ कोतवाली रुदौली दर्ज हुआ मुकदमा

96

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

भेलसर(अयोध्या) – रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फिरोजपुर पवारान में तालाब की भूमि पर लगे आम,नीम,जामुन के पेड़ को कमरुद्दीन पुत्र सिद्दीक निवासी फिरोजपुर पवारान ने ठेकेदार रक्षा राम पुत्र कामता प्रसाद निवासी मुस्काबाद मजरे हलीम नगर कोतवाली रुदौली को बेच दिया था।
राम रक्षा पुत्र कामता प्रसाद ठेकेदार ने जामुन,आम,नीम के पेड़ को काट डाले सूचना मिलने पर भेलसर चौकी इंचार्ज संतोष कुमार उपाध्याय,कांस्टेबल अशोक कुमार,कांस्टेबल कुलदीप,राजस्व निरीक्षक विश्वनाथ सिंह,हल्का लेखपाल राजेंद्र प्रसाद,वनरक्षक अशोक कुमार वर्मा द्वारा मौके पर लकड़ी को कब्जे में ले लिया चौकी इंचार्ज भेलसर संतोष उपाध्याय ने बताया कि लकड़ी को कब्जे में ले लिया गया है।बेचने वाले कमरुद्दीन पुत्र सिद्दीक निवासी फिरोजपुर पवारान व ठेकेदार रक्षा राम निवासी मुस्काबाद मजरे हलीम नगर कोतवाली रुदौली के खिलाफ कोतवाली रुदौली में धारा 379/411 आईपीसी व धारा 2/3 लोक वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।