स्कूलों में लगेगा कोविड टीकाकरण का कैम्प

87

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत समस्त शिक्षा बोर्ड एवं प्रधानाचार्य समन्वय बैठक का आयोजन गांधी सभागार में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुये समस्त शैक्षिक संस्थान एवं प्रधानाचार्यो को निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये स्कूलों में कैम्प लगाकर 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का बृहद स्तर पर टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं कहीं पर अभिभावकों द्वारा बच्चों को टीकाकरण को लेकर आसमंजस्य है उसके लिए अभिभावकों को प्रेरित करने की जरूरत है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि चिकित्सकों की टीम बनाकर विद्यालयों में बच्चों का टीकाकरण तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 18 से अधिक आयु के व्यक्तियों का भी टीकाकरण अभियान चलाकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाय।


जिलाधिकारी ने आमजन मानस से अपील करते हुये कहा है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज नही ली है वह शीघ्र अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करायें तथा जिनकी दूसरी डोज की समय अवधि आ गयी है वह भी अपना टीकाकरण अवश्य लगवा लें। इसके साथ ही जिनके परिवार में 15 से 18 वर्ष के बच्चें है वे शिक्षण संस्थान के माध्यम से अथवा स्वास्थ्य केन्द्र से अपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने बताया कि विगत दिनों में कोविड-19 संक्रमण पुनः फैल रहा है इसके लिए सभी लोग मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 9 जनवरी 2022 तक 15 से 18 वर्ष तक के 32494 बच्चों को प्रथम डोज, 18 से अधिक वर्ष के 1739844 लोगों को प्रथम डोज व 1036397 लोगों को दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अजय कुमार राजा सहित शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधि व प्रबन्धक उपस्थित रहे।