मीडिया कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान

78

अयोध्या । मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में पत्रकारों एवं उससे जुड़े हुये मीडिया कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण केन्द्र सूचना कार्यालय लालबाग फतेहगंज में आज दोपहर से शुरू हो गया। यह कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह एवं वरिष्ठ सहयोगी पी0वी0 सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुये उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि हमारे सभी पत्रकार साथी एवं उनसे जुड़े हुये लोग जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष एवं 45+ के है, वे सभी अपने अपने आधार कार्ड के साथ सूचना कार्यालय आ जाये उनका प्रथम टीकाकरण लगाया जा रहा है। इस कार्य में श्रीमती नीलम सिंह एएनएम देवकाली, गायती देवी एएनएम मसौधा, रूबी शुक्ला काश्मीरी मोहल्ला एएनएम तथा आरएन दूबे, दिनेश कुमार वार्ड व्वाय की डियुटी लगायी गयी है। सभी लोग अपनी डियुटी मुस्तैदी से कर रहे है। यह कैम्प सायं 4 बजे तक चलेगा इसलिए सभी पत्रकार मीडिया साथियों से अनुरोध है कि इस कैम्प का लाभ लेने के लिए अपने आधार कार्ड के साथ आये एवं कोविड टीकाकरण लगवाये एवं इसमें कोविड प्रोटोकाल का पालन करें। अभी तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों का टीकाकरण लग चुका है।