पत्रकारों का कोविड बैक्सीनेशन हुआ पूरा-जिलाधिकारी

85

पत्रकारों का कोविड बैक्सीनेशन हुआ पूरा, दो दिन में 110 पत्रकारों को लगाया गया टीका।


अयोध्या । पत्रकारों का कोविड बैक्सीनेशन हुआ पूरा, दो दिन में 110 पत्रकारों को लगाया गया टीका। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में पत्रकारों एवं मीडिया कर्मियों के लिए कोविड टीकाकरण केन्द्र सूचना कार्यालय लालबाग फतेहगंज में दिनांक 31 मई 2021 दोपहर से शुरू हो गया। यह कार्यवाही मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह एवं वरिष्ठ सहयोगी श्री पी0वी0 सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है।

यह जानकारी देते हुये उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने बताया है कि हमारे सभी पत्रकार साथी एवं उनसे जुड़े हुये लोग जिनकी उम्र 18 से 44 वर्ष एवं 45+ के है, वे सभी अपने अपने आधार कार्ड के साथ सूचना कार्यालय पहुंचकर टीकाकरण कराया। प्रथम दिन 60 पत्रकार बंधुओं जबकि दूसरे दिन 1 जून 2021 को 50 पत्रकार बंधुओं ने कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए अपना बैक्सीनेशन कराया। इस अवसर पर पत्रकारों के समूह ने कहा कि कोविड के संक्रमण से स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है।

सभी को चाहिए कि ग्रामीण क्षेत्रों अथवा शहरी क्षेत्रों में निवास करते हुये अपना तथा अपने समस्त परिवार का बैक्सीनेशन कराना चाहिए। बैक्सीनेशन के बाद भी हम सभी को कोविड प्रोटोकाल एवं गाइन लाइन का पालन करते रहना है। मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहना है। किसी भी स्तर पर थोड़ी सी लापरवाही समाज, प्रदेश व देश के लिए समस्या खड़ी कर सकती है। सभी जागरूक रहे, बैक्सीनेशन कराये, गाइन लाइन का पालन करे। पत्रकारों के समूह ने पत्रकारों के बैक्सीनेशन के लिए प्रदेश सरकार, शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने पत्रकारों के बैक्सीनेशन हेतु जिला सूचना कार्यालय में कैम्प लगाने के लिए जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया। इस कार्य में श्रीमती नीलम सिंह एएनएम देवकाली, गायती देवी एएनएम मसौधा, रूबी शुक्ला काश्मीरी मोहल्ला एएनएम तथा आरएन दूबे, दिनेश कुमार वार्ड व्वाय की डियुटी लगायी गयी है। सभी लोग अपनी डियुटी मुस्तैदी से सम्पादित किया।

मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने अन्य जनपद के जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं प्रभारी सूचना अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनपद अयोध्या की तरह अपने-अपने जनपदों में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये समस्त पत्रकारों को कोविड टीकाकरण का प्रथम डोज इस सप्ताह में लगवाकर पूरा करें।