अयोध्या में 03 अगस्त को वृहद स्तर पर होगा कोविड टीकाकरण

77

अयोध्या। जनपद में 03 अगस्त 2021 को वृहद स्तर पर कोविड टीकाकरण हेतु 176 सेशन आयोजित कर लगभग 35 हजार डोज पात्र व्यक्तियों को लगाया जाना है। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि टीकाकरण हेतु शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों, ब्लाकों में सत्र स्थल चिन्हित कर लिया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, एएनएम सेन्टर चिन्हित किये गये है। इन सत्र स्थलों पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड टीका से आच्छादित किया जाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास, खाद्य एवं रसद विभाग, पंचायती राज विभाग, पुलिस विभाग को अभियान को सफल बनाने के साथ उत्तरदायित्व सौपा गया है। इस टीकाकरण अभियान का पर्यवेक्षण सभी उपजिलाधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा किया जायेगा तथा यह प्रयास किया जायेगा कि उस गांव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण हो जायें। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि सभी टीकाकरण स्थलों पर कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिये गये समस्त निर्देशों हैंड सेनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था का अच्छारशः पालन कराने के लिए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये है। अभियान के रूप में 3 अगस्त को जनपद में 4 गुना टीकाकरण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी समन्वय बनाकर 3 अगस्त के अभियान को सफल बनायें।

                          —— अपील ——


जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने जनपद के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों जिन्हें कोविड की बैक्सीन नही लगी है, से अपील किया है कि वे अपने निवास स्थल के निकट के कोविड टीकाकरण हेतु सत्र स्थलों पर स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों तथा मित्रों के साथ जाकर कोविड बैक्सीन लगवायें। जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु बैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। सभी को चाहिए कि स्वयं को तथा अपने परिवार को कोविड के संक्रमण से बचाव हेतु अधिक से अधिक बैक्सीन लगवायें।