तालाब बना गरीब का घर खाने को पड़े लाले

169

विकास के नाम पर 3 दिन से हो रही जेसीबी से नाले की खुदाई। तालाब बना गरीब का घर खाने को पड़े लाले।

योगेंद्र यादव

रुदौली/अयोध्या। ब्लाक अंतर्गत सीवन ग्राम सभा में नाली की खुदाई न होने से एक गरीब परिवार के घर में पानी घुस गया जिससे राशन पानी सब भीग गया परिवार दुश्वारियां का दंश झेल रहा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि लगभग 3 दिनों से ग्राम सभा में बड़ा गढ़ा नाला की खुदाई ग्राम प्रधान के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर कराया जा रहा है उसके बावजूद भी इस गरीब का घर तालाब में तब्दील हो गया जबकि जेसीबी से खोद आने का कोई प्रावधान नहीं है उसके बावजूद भी जेसीबी से खुदाई का कारोबार तेजी से चल रहा है। ग्रामीणों की माने तो पिछले 3 दिनों से जेसीबी मशीन लत पुरवा से लेकर जीवन के बीच में चल रही है उसके बावजूद एक गरीब का घर जल जल मग्न हो गया। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि जिस नाले की सफाई जेसीबी मशीन से कराई जा रही है उस नाले से सीवन बाजिद पुर सही गांव का पानी निकलता है। इस बाबत में ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी करना चाहा तो घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका।