पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढी पौधशाला के पास देर रात हुआ हादसा

87

पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढी पौधशाला के पास देर रात हुआ हादसा,मवई में पंचायत चुनाव की मतगणना में लगी थी ड्यूटी।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)- पटरंगा थाना की हाइवे पुलिस चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन पौध शाला के निकट शुक्रवार की रात्रि में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।


मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या निवासी एक विद्युत कारीगर पंचायत चुनाव की मतगणना में विद्युत सप्लाई का ठेकेदार था शुक्रवार की देर रात लगभग साढ़े दस बजे पटरंगा थाना क्षेत्र के हाइवे पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर बसौढी वन पौधसाला के पास किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया।सूचना पर पहुंचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने घायल युवक को एम्बूलैंस की मदद से निकटतम समुदायिक स्वास्थय केन्द्र मव‌ई भेजवाया।

जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।इस सम्बन्ध में हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि मृतक सिविललाइन भाजपा कार्यालय पप्पू 45 वर्ष पुत्र दयाराम जिसकी ड्यूटी जिला निर्वाचन कार्यालय से विकास खण्ड मव‌ई कान्वेंट स्कूल में मतगणना में लगी थी।डीजल लेने के लिए बीपी मवई पेट्रोल पंप से वापस आ रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने जोर टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई।हाइवे चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।