राजनैतिक लोक प्रियता बढ़ने के कारण स्थानीय सत्तादल के नेता कर रहें परेशान : चन्द्र भद्र सिंह सोनू

91

उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर

पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह उर्फ सोनू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई गुहार.

पिता स्व पूर्व विधायक इंद्र भद्र सिंह की हत्या के बाद सोनू सिंह ,मोनू सिंह ,दोनों भाईयों ने संभाली थी पिता की राजनैतिक विरासत.

पिता की मौत के बाद सोनू सिंह औऱ मोनू सिंह दोनो भाइयो ने राजनीतिक क्षेत्र में ब्लाक प्रमुखी से लेकर विधायक तक रहें.

राजनीतिक वर्चस्व कायम करने के उद्देश्य से गहरी सुनियोजित साजिश का हिस्सा बन रही सुल्तानपुर पुलिस :सोनू

सत्तादल के दबाब में सुल्तानपुर पुलिस ने फर्जी मुदकमा किया दर्ज :सोनू

कार्यकर्ताओं सहित पूर्व विधायक चन्द्र भद्र सिंह उर्फ सोनू पर सुल्तानपुर पुलिस ने किया फर्जी मुकदमा दर्ज : चन्द्र भद्र सिंह सोनू

फर्जी मुकदमे दर्ज कर परेशान कर रही सुल्तानपुर पुलिस : चन्द्र भद्र सिंह सोनू

परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना दुर्घटना घटित होती हैं तो जिम्मेदार होगा जिला सुल्तानपुर प्रशासन : चन्द्र भद्र सिंह सोनू

बीजेपी से मेनका गांधी के खिलाफ बसपा से लड़े थे लोकसभा चुनाव : सोनू

कुछ ही मामूली वोटों से लोकसभा चुनाव जीत गई थी बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी.

सांसद बनने के बाद सोनू सिंह के राजनैतिक वर्चस्व को खत्म करने के लिए सुल्तानपुर में की जा रही है जमकर सियासत.

सत्ता के दबाव में पुलिस असलहों में फसा कर फर्जी मुकदमा किया दर्ज: सोनू.