लम्बी बीमारी के बाद नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन

81

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का निधन आज लम्बी बीमारी के बाद डॉ0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ में हो गया।पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन (90 वर्ष) के निधन पर समाजवादी पार्टी का झंडा मुख्यालय में आधा झुका दिया गया है। उनके सम्मान में लखनऊ में आज समाजवादी विजय रथ यात्रा का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने अहमद हसन के इंतकाल को पार्टी की अपूरणीय क्षति मानते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


   पीलीभीत में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अहमद हसन आजीवन समाजवादी पार्टी के साथ रहे। अपनी पुलिस की नौकरी से लेकर सेवानिवृत्त तक श्री हसन नेताजी मुलायम सिंह यादव से जुड़े रहे। समाजवादी पार्टी ने भी उन्हें हमेशा सम्मान दिया। वे ईमानदार नेता थे। उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाया।अखिलेश यादव ने पीलीभीत के पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद तथा पूर्व विधायक प्रीतम राम के निधन पर भी दुःख व्यक्त किया और अहमद हसन सहित इनकी स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा। उन्होंने कहा कि इनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।अहमद हसन के निधन का समाचार मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने लखनऊ, के लोहिया अस्पताल और गोमतीनगर स्थित आवास पर जाकर अहमद हसन को श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों को सांत्वना दी।