प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों का 04 मई तक का अवकाश निरस्त

74

थानाध्यक्ष, सीओ और पुलिस कप्तान से लेकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त तक सभी प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों का आगामी 04 मई तक का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त।संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए, ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें।हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे, पी0आर0वी0 112 एक्टिव रहे।मुख्यमंत्री ने विगत दिवस एक बालिका के उत्पीड़न के प्रकरण में लखनऊ कमिश्नरेट के गुडम्बा थाना क्षेत्र में लापरवाही की घटना का संज्ञान लिया, सम्बन्धित आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी ईद, अक्षय तृतीया आदि त्योहारों के दृष्टिगत सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्हांेने कहा कि सौहार्द, शान्ति एवं कानून व्यवस्था राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अव्यवस्था और अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि थानाध्यक्ष, सीओ और पुलिस कप्तान से लेकर जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त तक सभी प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों का आगामी 04 मई तक का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त होगा। जो वर्तमान में अवकाश पर हैं, अगले 24 घंटे के भीतर तैनाती स्थल पर वापस लौटें। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इस व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पी0आर0वी0 112 एक्टिव रहे। धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों। यह सुनिश्चित करें कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो।विगत दिवस एक बालिका के उत्पीड़न के प्रकरण में लखनऊ कमिश्नरेट के गुडम्बा थाना क्षेत्र में लापरवाही की घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि सम्बन्धित आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए। सम्बन्धित थानाध्यक्ष को निलम्बित किया जाए। हल्के के दरोगा, बीट सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कार्रवाई के उपरान्त से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराएं।