विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

139

एडीआर मध्यस्थता विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।

प्रतापगढ़। रानीगंज तहसील के गौरा विकासखंड में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कुशल निर्देशन एवं सचिव सिविल जज सीनियर डिविजन नीरज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में एडीआर मैकेनिजम लोक अदालत के लाभ मध्यस्थता निशुल्क विधिक सहायता विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सिविल जज सीनियर डिविजन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देते हुए एडीआर मध्यस्थता लोक अदालत के लाभ के बारे में बताया । उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच सुलभ हो मुकदमे बाजी से दोनों पक्षों को सुलह समझौते के माध्यम से न्याय दिलाया जाए इसके लिए एडीआर प्रणाली के माध्यम से मामलों का निस्तारण कराया जाता है । वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता विश्वनाथ त्रिपाठी ने कहा कि कानून की जानकारी होने पर लोग विवादों से बचते हैं मुकदमों में व्यक्ति का पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है मध्यस्थता और सुलह समझौते के माध्यम से विवादों का निस्तारण कराने पर विवाद का निस्तारण भी हो जाता है और लोगों के सामाजिक संबंध भी बने रहते हैं ।

खंड विकास अधिकारी गौरा जितेंद्र कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं मनरेगा प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत अभियान स्वयं सहायता समूह आदि योजनाओं की जानकारी दिया । कार्यक्रम का संयोजन करते हुए पैरा लीगल वालंटियर दिनेश कुमार मिश्र ने लोक अदालत के माध्यम से बैंक वाद टेलीफोन वाद विद्युत वाद मोटर वाहन दुर्घटना वाद बीमा वाद के निपटारे की प्रक्रिया की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए पैरा लीगल वालंटियर अनिल पांडे एडवोकेट ने महिला उत्पीड़न बाल श्रम नशा उन्मूलन असंगठित क्षेत्र के मजदूर विकलांग व्यक्तियों को मिलने वाली निशुल्क कानूनी सहायता एवं नासा की योजनाओं की जानकारी दी। इसके उपरांत उपस्थिति अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में ब्लॉक मिशन मैनेजर विपिन मिश्रा उपनिरीक्षक रत्नेश कुमार कांस्टेबल सौरभ दुबे संजय उपाध्याय परशुराम पांडे ग्राम प्रधान राजेंद्र कुमार ग्राम प्रधान इंद्रावती ग्राम प्रधान संगीता सुनील कुमार शुभम मिश्रा एन वाई के फरीदा बेगम अनिल कुमार भावेश विश्वकर्मा मंजू देवी कमला पाल जाहिरा बेगम सहित क्षेत्र के ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहे ।