लाइनमैन ने आग लगाकर दी जान, जेई पर अनुचित उत्पीड़न का आरोप

199

लाइनमैन ने आग लगाकर दी जान, जेई पर अनुचित मांग उत्पीड़न का आरोप।बिजली विभाग के लाइनमैन ने शनिवार रात को खुद को आग लगा ली। रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

लखीमपुर खीरी। बिजली विभाग के लाइनमैन ने शनिवार रात को खुद को आग लगा ली। रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाइनमैन की मौत के कई घंटों बाद उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आत्मदाह की वजह एक जेई पर अनुचित मांग का उत्पीड़न बता रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद डीएम ने आरोपी जेई को निलंबित करने की संस्तुति की है।अलीगंज में लाइनमैन के पद पर तैनात गोकुल प्रसाद (45) पुत्र राम अवतार पलिया बमनगर क्षेत्र का निवासी था। गोकुल हाइडिल कॉलोनी के आवास में रहता था। शनिवार की रात को गोकुल को झुलसी हालत में प्राइवेट अस्पताल लाया गया। वहां से जिला अस्पताल लाया गया उसकी हालत गंभीर देखते हुए फिर लखनऊ रेफर किया गया। परिजनों का कहना है कि लाइनमैन ने खुद को आग लगा ली थी। लखनऊ में इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई। लाइनमैन की मौत के बाद उसका एक वीडियो सामने आया है, जो इलाज के दौरान किसी ने बनाया था। उस वीडियो में लाइनमैन ने एक जेई पर उत्पीड़न व अनुचित मांग का आरोप लगाया है। रविवार शाम लाइनमैन का शव पलिया लाया गया। पलिया कोतवाल सैयद मोहम्मद अब्बास ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। उधर इस मामले में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने आरोपी जेई नागेंद्र को निलंबित करने की संस्तुति की है और जांच बिठा दी है।

गौरीफंटा के बाद अब पलिया में आत्मदाह-

  • पहले गौरीफंटा की पुलिस और अब पलिया में बिजली विभाग सवालों के घेरे में है। दोनों जगह आत्मदाह के मामले सामने आने के बाद सरकारी सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं। गौरीफंटा मामले में तो घटना के बाद ही पुलिस के आला अफसर जाग गए थे। लेकिन पलिया वाले प्रकरण में बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं आया।
    परिजनों के मुताबिक, बिजली विभाग में काम कर रहा लाइनमैन पिछले 22 वर्षों से नौकरी कर रहा था। पत्नी राजकुमारी का कहना है कि उसकी तैनाती अलीगंज में थी। जबकि वह रह पलिया की हाइडिल कॉलोनी में रहा था। परिजनों के मुताबिक, गोकुल अपना तबादला पास के किसी इलाके में चाह रहा था। जिस वजह से वह अधिकारियों के संपर्क में था। गोकुल अपने तबादले के लिए दौड़ रहा था। राजकुमारी का कहना है कि उसके हालातों का फायदा उठाकर विभाग का एक जेई उसको तंग करने लगा और अनुचित मांग कर रहा था। इससे लाइनमैन काफी तनाव में था। ऐसे में उसने यह कदम उठा लिया। लाइनमैन की मौत के बाद रविवार देर शाम उसका शव पलिया लाया गया। यहां पलिया कोतवाली प्रभारी सैयद मोहम्मद अब्बास ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए। उन्होंने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है।


नहीं पहुंचा बिजली विभाग का अफसर-
-गोकुल गोला क्षेत्र में लाइनमैन का काम कर रहा था। पर उसका परिवार जिस पर आरोप लगा रहा है, वह जेई संपूर्णानगर क्षेत्र का बताया जा रहा है। लाइनमैन की मौत के बाद जो वीडियो सामने आया है, उसमें वह जेई के करीबियों पर भी गंभीर आरोप लगा रहा है। उसकी मौत के बाद भी बिजली विभाग का कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

-इससे पहले पलिया इलाके में ही एक युवक ने थाने के अंदर घुसकर आत्मदाह कर लिया था। उस युवक ने गौरीफंटा के तत्कालीन कोतवाल पर अवैध वसूली समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। उस मामले में पुलिस की भूमिका सामने आते ही एसपी खुद पलिया पहुंचे थे और कार्रवाई शुरू की थी। पर इस मामले में अब बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगे हैं।

आत्मदाह करने वाला कर्मचारी गोला का है। वीडियो में वह सम्पूर्णानगर इलाके के जेई पर आरोप लगा रहा है। बहरहाल जेई नागेंद्र के खिलाफ बिजली के उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। जेई के खिलाफ वहीं से विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

आरपीएन रागी, अधिशासी अभियंता पलिया खीरी

वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस
-हाइडिल कॉलोनी में गोकुल नामक लाइनमैन के आत्मदाह के मामले में पुलिस को घटना की जानकारी करीब 20 घंटे बाद तब लग सकी जब सोशल मीडिया पर मरने से पूर्व दिए गए बयान का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस मृतक के घर पहुंच सकी और घटना के बाद परिजनों से जानकारी ली।

स्थानांतरण होने के बाद से परेशान था मृतक
-मृतक की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि जब से उसके पति का पलिया से अलीगंज स्थानांतरण हुआ था तब से वह खासा परेशान रहने लगे थे अधिकारियों ने और किसी कर्मचारी का स्थानांतरण ना कर सिर्फ उनके पति का स्थानांतरण किया। फिर से स्थानांतरण वापस कराए जाने के नाम पर पैसे सहित अनुचित मांग की जा रही थी जिससे तंग आकर उन्होंने आत्मदाह कर लिया।

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया-
गोकुल लंबे समय से पलिया महंगापुर क्षेत्र में लाइनमैन के पद पर तैनात था। कुछ समय पहले ही उसका स्थानांतरण अलीगंज किया गया था, तब से वह अधिक परेशान रहने लगा था। साथ ही स्थानांतरण वापस होने के नाम पर अनुचित मांग ने उसे झकझोर कर रख दिया था। आखिरकार शनिवार की देर रात गोकुल ने आत्मदाह की वारदात को अंजाम दे डाला और लखनऊ में उसकी मौत हो गई। गोकुल की मौत के बाद उसके चार बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
जेई को सस्पेंड करने की संस्तुति की गई है। मामले की जांच की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है। जो तहरीर मिलेगी उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।