10 अप्रैल को कनक भवन व श्रीराम जन्म भूमि में रामनवमी का दूरदर्शन व आकाशवाणी से सीधा प्रसारण

91

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जनपद अयोध्या में चल रहे भव्य चैत्र रामनवमी मेले को भव्यता एवं गरिमामयी के साथ सम्पन्न कराने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि यह एक धार्मिक पर्व है जिसमें लोगों में धार्मिक उत्सव होता है। स्नान आदि निर्धारित समय से पूर्व प्रारम्भ हो जाता है जिससे एकाएक कुछ समय के लिए भीड़ का दबाव अत्याधिक बढ़ जाता है इसलिए आवश्यक है कि तैनात अधिकारीगण अपने-अपने तैनाती स्थलों पर नियत समय से एकाध घंटे पूर्व ही पहुंचकर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 2022 को कनक भवन व श्रीराम जन्म भूमि में रामनवमी का दूरदर्शन व आकाशवाणी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। इसी प्रकार दिनांक 9 अप्रैल 2022 को प्रातः लगभग 3 बजे से श्रद्वालुओं द्वारा सरयू नदी में स्नान कर नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया जायेगा। घाट जोन व नागेश्वर जोन के अधिकारीगण निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व ही अपने ड्युटी स्थल पर उपस्थित हों। घाट जोन पर लगे मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि बेरीकेटिंग के बाहर कोई श्रद्वालु स्नान न करें। जिन घाटों में पूर्व से स्नान होता रहा है वही पर स्नान होगा, नये कच्चे घाट पर स्नान न कराया जाय। स्नान प्रारम्भ होने से पूर्व जल बेरीकेटिंग का निरीक्षण सुनिश्चित कर लिया जाय और जहां कमी लगे वहां पर तत्काल ठीक कराया जाय। घाट व मंदिर पर लगे मजिस्टेªट सम्बंधित पुलिस के सहयोग से भीड़ को वहां से रूकने न दें, जिससे भीड़ का दबाव स्नान/मंदिर पर न हो  पायें।

साथ ही साथ आवश्यकतानुसार मंदिरों में बालू का भी छिड़काव कराते रहे और सुनिश्चित करायें कि श्रद्वालुओं द्वारा स्नान करने के बाद घाट पर अनावश्यक भीड़ न हों। हनुमानगढ़ी एवं कनक भवन मंदिर में लगे मजिस्टेªट व पुलिस अधिकारीगण मंदिर खुलने के एक घंटा पूर्व ही अपनी ड्युटी पर उपस्थित हो जायें। सुपर जोनल, जोनल मजिस्टेªट ड्युटी स्थल पर आरक्षित एवं अन्य आरक्षित मजिस्टेªटों को आवश्यकता पड़ने पर बुला सकते है। यातायात जोन में लगे सभी अधिकारीगण वाहनों की पार्किंग, पार्किंग स्थल पर ही करायें और यह भी सुनिश्चित कराये कि कोई भी श्रद्वालु किसी भी लावारिश सामान अथवा संदिग्ध वस्तु कदापि न छुएं। किसी अपरिचित व्यक्ति से खाने का सामान लेकर न खाये यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाय। मंदिर के दर्शन के समय भीड़ के दौरान चैखट आदि पर झुककर माथा न टेके तथा सड़क की पटरियों/डिवाइडरों पर किसी भी दशा में विश्राम न करने दें। दुर्घटना होने की संभावना हो सकती है। श्रद्वालुओं के लिए प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं आवागमन आदि की समुचित एवं बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय।  कोई भी आवश्यकता/समस्या होने पर सम्बंधित अधिकारी कन्ट्रोल रूम में फोन से अथवा एसएमएस व व्हाटसअप के माध्यम से अवगत कराते हुये आवश्यकता की पूर्ति/समस्या का निराकरण सुनिश्चित करें। मेले कन्ट्रोल रूम का नम्बर 05278-232046 व 9120989195 है।