मनीष सिसोदिया के खिलाफ एलओसी जारी

101

दिल्ली। आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर CBI की छापेमारी के बाद अब मनीष सिसोदिया सहित 13 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद अब ये लोग देश छोड़ कर बाहर नहीं जा सकते हैं। नोटिस के बाद मनीष सिसोदिया के साथ सभी आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया ने आज ट्विटर पर कहा कि सीबीआई की सारी रेड फेल हो गई, छापे में कुछ नहीं मिला है, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली। मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि अब सीबीआई ने लुक आउट नोटिस जारी किया है, क्या मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा ? उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि आपको मैं मिल नहीं रहा, मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं,.बताइए कहां आना है?

आज देश के लोगों में मोदी के विकल्प के तौर पर अरविंद केजरीवाल में नजर आ रहे हैं। क्योंकि अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य, शिक्षा और बेरोजगारी की बात करते हैं। वहीं बीजेपी, सीबीआई, उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्य सचिव का आज एक ही मकसद है, केजरीवाल को रोकना। अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो 2024 का चुनाव भाजपा के हाथ से निकल जाएगा। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 13 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। दिल्ली में 31 स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी के दौरान दो आरोपियों के लापता होने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। सीबीआई ने सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसे पिछले साल नवंबर में लागू किया गया था।