सरकारी साधारण बीमा कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चे द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में ताला बंद हड़ताल

102

आज साधारण बीमा कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल पूरे भारतवर्ष में सभी कार्यालयों में पूर्ण रूप से ताला बंद कर हड़ताल के साथ साथ जनपद लखनऊ में भी समस्त बीमा कार्यालयों में पूर्ण रूप से तालाबंदी रही इस तालाबंदी में यूनाइटेड इंडिया इंश्यूरेंस ,नेशनल इंश्योरेंस, ओरिएंटल इंश्योरेंस तथा न्यू इंडिया इंश्योरेंस के लखनऊ तथा पड़ोसी जिलों के हजारों कर्मचारी भी एकजुट होकर प्रदर्शन का कार्यक्रम 1:30 से 2:00 तक संपन्न किया तथा समस्त कार्यालयों को पूर्ण रूप से बंद कर रखा ।यूनाइटेड इण्डिया छेत्रीय कार्यालय के साथ ओरिएंटल इंश्योरेंस छेत्रीय कार्यालय हजरतगंज पर सामूहिक रूप से संयुक्त मोर्चे द्वारा प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें जी एस सिंह ने बताया कि लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, श्री जॉय बैनर्जी सम्मिलित हुए तथा उन्होंने यह आश्वाशन दिया की 18 जुलाई 2022 से जो लोक सभा का मान्सून सत्र शुरू हो रहा है उसमें साधारण बीमा कर्मियों के वेतन संशोधन के मुद्दे लोक सभा में उठाया जाएगा । इस हड़ताल में सैकड़ों साथियों के साथ -साथ विजय मिश्रा ,संजय मित्रा ,जीएस सिंह संजय श्रीवास्तव ,अनिल वर्मा ,मनीष सिंह ,अमर शर्मा , संजीव शर्मा , दीप कुमारी सिंह इत्यादि ने सभा को संबोधित किया तथा बताया कि यह 1 दिन की हड़ताल सांकेतिक है और पूरे भारतवर्ष में संपूर्ण बंद है यदि जिपसा ने वेतन संशोधन के लिए अभी नहीं बुलाया तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे ।