ACP द्वारा शासनादेश के उल्लंघन पर लोकायुक्त शिकायत

254

अमिताभ ठाकुर ने पूर्व एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव द्वारा शासनादेश का खुला उल्लंघन करने के आरोप के संबंध में लोकायुक्त के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की है.अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने तथा अपनी पत्नी डॉ नूतन ठाकुर के खिलाफ 21 से 27 अगस्त 2021 के बीच किये गए कई कथित अनियमितताओं के संबंध में तमाम शिकायत भेजी. इन सभी शिकायतों में अन्य लोगों के साथ एसीपी गोमतीनगर पर भी गंभीर आरोप लगाये गए थे.

तत्कालीन मुख्य सचिव राजीव कुमार द्वारा निर्गत शासनादेश दिनांक 08 फ़रवरी 2018 में साफ लिखा है कि कोई भी अफसर अपने खिलाफ शिकायत की जाँच नहीं करेगा और यदि किसी अफसर द्वारा ऐसा किया जाता है तो उसे निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाये. साथ ही ऐसा होने के लिए उत्तरदायी अफसर को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाये.

अमिताभ ने कहा कि इस स्पष्ट निर्देश के बाद भी पूर्व एसीपी ने अपने खिलाफ सभी शिकायतों की खुद जाँच की तथा स्वयं को क्लीनचिट देते हुए अमिताभ तथा नूतन को ही आरोपित कर दिया. अतः उन्होंने लोकायुक्त से शासनादेश के निर्देशों के क्रम में कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना की है.