लखनऊ। लखनऊ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में दिनांक 22 जुलाई को हुए 22 पदों के मतदान में से पाँच पदों अध्यक्ष,महामंत्री, उपाध्यक्ष व कोषध्यक्ष् के परिणाम आ गए। जिसमें अध्यक्ष सुरेश पांडेय,महामन्त्री कुलदीप नारायण मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी, मध्य उपाध्यक्ष प्रसून शुक्ला व विपिन यादव व कोसाध्यक्ष् मारुत शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदियों से अधिक मत पाकर सफलता प्राप्त कर लिया हैl शेष पदों की मतगडना निरंतर जारी है।

लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष की मतगणना हुई पूर्ण जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश पांडे ने लगातार बढ़त बनाई रखी। उनके मत पर सच में ऐसा लग रहा था कि 100 में 50 सुरेश पांडे का है और 50 में बाकी का बंटवारा है। इस प्रकार उन्होंने लखनऊ बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत हासिल की है । उसी के दूसरी तरफ महामंत्री पद की मतगणना काफी दिलचस्प रही हैl कुलदीप नारायण मिश्रा और बृजभान सिंह भानु के बीच कांटे की बड़ी टक्कर थीl मामला दिलचस्प था हर राउंड कि मतगणना के बाद 2 से 7 मतों का ही अंतर आता रहा, जिससे कार्यकर्ताओं की धड़कन लगातार बनी रहती थी। कुलदीप नारायण मिश्रा ने शुरुआती दौर में जब तक 500 अंकों की मतगणना हुई उसमें 5-7 मतों से पीछे रहे लेकिन जैसे ही 500 का आंकड़ा पार हुआ उसके बाद कुलदीप नारायण मिश्रा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वही बृजभान सिंह भानु प्रत्येक राउंड में 2 से 5 मतों से पीछे रह जाते थे।

जब मतगणना में अंतर 50 से ऊपर हुआ तो कुलदीप मिश्रा के खेमे में जान में जान आई,उसके बाद से लगातार यह अंतर बढ़ता रहा और एक समय ऐसा आया कि यह बढ़त 100 के पार हो गई। कुलदीप नारायण मिश्रा ने जैसे यह बढ़त 100 के पार की उनके समर्थकों में उत्साह भर गया और उन्हें विश्वास हो गया कि अब उनकी फतेह निश्चित है। अंतिम परिणाम आने तक कुलदीप नारायण मिश्रा ने 140 मतों के अंतर से विजय हासिल की लेकिन इस विजय ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में यह साबित कर दिया कि अधिवक्ता एकता जिंदाबाद है जिंदाबाद रहेगी। विजय के तत्काल बाद प्रतिद्वंदी उपविजेता बृजभान सिंह भानु ने कुलदीप नारायण मिश्रा के पास आए और उन्हें चरण स्पर्श कर जीत की बधाई दी l वहीं कुलदीप नारायण मिश्रा ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें गले से लगाकर सांत्वना दी। दिलचस्प बात ये रही कि कुलदीप नारायण मिश्रा ने भी बृजभान सिंह भानु के सीट पर जाकर उन्हें सांत्वना दी है l इसीलिए कहते हैं अधिवक्ता एकता जिंदाबाद थी जिंदाबाद है और आगे जिंदाबाद रहेगी। हम यहां पर यह कह सकते हैं कि कुलदीप नारायण मिश्रा ने महामंत्री पद का चुनाव जीता है वही बृजभान सिंह भानु ने अधिवक्ताओं का दिल जीता है।

लखनऊ बार मतगणना के परिणाम –

अध्यक्ष –
1-सुरेश पांडेय विजयी – 1836
2-उमा शंकर श्रीवास्तव उपविजेता
3- सी0 एल0 दीक्षित

महामंत्री पद हेतु –
1-कुलदीप नारायण मिश्रा विजयी ….. 1471
2-बृजभान सिंह भानु उपविजेता …….. 1331
3-रमेश प्रसाद तिवारी

कोषाध्यक्ष –
1-मारुत शर्मा विजयी ……784
2-अभिनेश यादव उपविजेता
3 -विवेक जोशी

चुनाव की सबसे खुबसूरत तस्वीर विजेता कुलदीप नारायण मिश्रा उपविजेता बृजभान सिंह भानु

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद –

1-अनुराग त्रिवेदी विजयी
2-भूपेन्द्र मणि उपविजेता

उपाध्यक्ष मध्य पद

1-प्रसून कुमार शुक्ला विजयी
2- विपिन कुमार यादव विजयी
3- सुरेंद्र सिंह यादव उपविजेता

निष्पक्ष दस्तक परिवार की तरफ़ से सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं एवं उपविजेता गण को भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं ……l