लखनऊ ब्रेकिंग

93

लखनऊ – अवध विहार में लाइट हाउस मकानों के लिए बुकिंग शुरू, 10 मई तक मकानों का कराया जा सकेगा पंजीकरण, अवध विहार योजना में एक्स 1040 मकानों का कराया जा रहा निर्माण, इसकी कीमत 12.59 लाख है लेकिन लाभार्थियों को केवल 5.26 लाख रुपए ही चुकाने होंगे, ऑनलाइन पंजीकरण सूडा की वेबसाइट www.sudaup.org पर करा सकेंगे।

  • लोहिया संस्थान के डॉक्टर अब फोन से देंगे परामर्श, केजीएमयू की तर्ज पर लोहिया संस्थान में भी टेलीमेडिसिन के जरिए फोन पर मरीजों को देंगे परामर्श, व्हाट्सएप और मेल से देखेंगे रिपोर्ट, संस्थान ने 26 विभागों के जारी किए नंबर, सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जारी रहेंगे सेवाएं।
  • बापू भवन में कल से कर्मियों को लगेगी वैक्सीन, सचिवालय कर्मियों को 12 व 13 अप्रैल को लगेगी वैक्सीन, यह वैक्सिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मचारियों को लगाई जाएगी।
  • विद्युत शवदाह की पांच और मशीनें लगेंगी, बैकुंठ धाम और गुलाला घाट में लगाई जाएंगी मशीनें, 15 दिनों बाद मशीनों के लगाने की प्रक्रिया होगी शुरू, बैकुंठ धाम में तीन व गुलाला घाट में दो मशीनें लगाई जाएंगी, कोरोना के बढ़ते मौतों और अंतिम संस्कार में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लगाई जा रही मशीनें।
  • नवरात्र में मंदिरों में नहीं सुनाई देगी घंटों की गूंज, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते इस बार मंदिरों में बदला रहेगा स्वरूप, कोविड प्रोटोकॉल के तहत मंदिरों में मिलेगा प्रवेश, मंदिरों के गर्भ ग्रह में प्रवेश की रहेगी मनाही, आरती में भक्त नहीं हो सकेंगे शामिल, 5 लोगो को ही एक बार में जाने की रहेगी अनुमति।