मैजिक पलटी एक बच्चा घायल

106

बच्चों को स्कूल लेकर जा रही मैजिक से बाइक की टक्कर। मैजिक पलटी एक बच्चा घायल बाकी सुरक्षित।रोते बिलखते बच्चों को ग्रामीणों निकाला बाहर।बाइक सवार पति पत्नी गंभीर।इलाज के दौरान पति की मौत पत्नी का चल रहा इलाज।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली कोतवाली क्षेत्र में बच्चों को विद्यालय लेकर जा रहे वाहन की बाइक से जोरदार टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सीएचसी रूदौली में लोगों ने भर्ती कराया।हालत गम्भीर देख प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर किया है।जिला अस्पताल में पति की हुई मौत हो गई वहीं पत्नी का इलाज जारी है।जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे बच्चों से भरे वाहन से डीपीएस मेमोरियल इंटर कालेज एहार जा रही मैजिक जैसे ही हरिहर पुर बलैया गांव के पास पहुंची तभी सामने से आरहे बाइक सवार युवक की मैजिक में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बच्चों से भरी मैजिक सड़क किनारे भरे पानी में पलट गई जिससे बच्चों में चीखपुकार मच गई।बच्चे गाड़ी से निकलकर रोते बिलखते इधर उधर भागने लगे।गांव वालों ने दौड़कर बच्चों को बाहर निकाला।जिसमे रामसरनदास पुर के 6 बच्चे,विजड़ी के दो बच्चे व हरिहरपुर बलैया गांव के दो बच्चों सहित कुल दस बच्चे मैजिक में सवार थे जिसमें एक बच्चा घायल हो गया।

घायल बच्चे का स्थानीय चिकित्सक से इलाज करवाकर उसको घर भेज दिया गया।बाकी सभी बच्चे सुरक्षित हैं।टक्कर में बाइक सवार पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें लोगों ने आनन फानन में सीएचसी रूदौली पहुंचाया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान पति रामू की मौत हो गई और पत्नी प्रभावती का इलाज चल रहा है।बाइक सवार युवक पति पत्नी खंडासा थानां क्षेत्र के ग्राम अमावां सूफी निवासी रामु 35 वर्ष व उसकी पत्नी प्रभावती 32 वर्ष बताए जा रहे है।