आंगनबाड़ी का महाधरना

177
आंगनबाड़ी का महाधरना
आंगनबाड़ी का महाधरना

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संयुक्त मंच का महाधरना। विशाल प्रदर्शन नई दिल्ली के जंतर मंतर पर संपन्न।

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक मंच के तत्वावधान में आज 17/4/23 को जंतर-मंतर, संसद मार्ग नई दिल्ली मे महाधरना और विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया।प्रदर्शन में क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच ( कसम) के महासचिव तुहिन,अखिल भारतीय क्रांतिकारी महिला संगठन ( AIRWO) की दिल्ली संयोजिका नीरजा तथा अखिल भारतीय क्रांतिकारी विद्यार्थी संगठन( AIRSO) के संयोजक निरंजन ने क्रांतिकारी जन गीत प्रस्तुत किया ।साथ ही उन्होंने अन्य वक्ताओं के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए घोर जन विरोधी,कर्मचारी ,गरीब मेहनतकश जनता और घोर महिला विरोधी कॉरपोरेट परस्त मनुवादी फासिस्ट मोदी सरकार को जमकर निशाना बनाया।महाधरना को देवेंद्र पटेल,विश्वजीत होराडे,सरिता पाठक ,रुक्मणि सज्जन,सुमन यादव,जयश्री राजपूत,पार्वती यादव,कल्पना चांद,सूचित मानिकपुरी,पिंकी ठाकुर,रुक्मणि साहू समेत संयुक्त मंच के कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया।संचालन सुनिताजी ने किया।

मंच से जुड़े कई साथियों ने छत्तीसगढ़ी और हिंदी में जन गीत प्रस्तुत किया।गौर तलब है कि एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कि सदस्यता वाले मंच द्वारा लंबी लड़ाई के बाद छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संयुक्त मंच के कई मांगों को राज्य सरकार ने स्वीकार किया है।संयुक्त मंच की मुख्य मांगों में शासकीय कर्मचारी घोषित करने की, नूतनतम मानदेय 21000 रुपए घोषित करने की,मिनी कार्यकर्ता की समान काम समान वेतन देने की,कार्यकर्ताओं के मानदेय का 75 प्रतिशत मानदेय सहायिकाओं को देने की,सेवानिवृत्ति में पेंशन और ग्रेच्युटी प्रदान करने की,ऑनलाइन कार्य करने वाले सभी कार्यकर्ताओं को एंड्रॉयड मोबाइल देने तथा समूह बीमा योजना का लाभ सभी को देना शामिल है।अब लड़ाई जन विरोधी गरीब विरोधी मोदी सरकार की उपेक्षा के खिलाफ है।जिसका जंगी आगाज़ आज जंतर मंतर पर छत्तीसगढ़ की संघर्षशील महिलाओं ने कर दिया है।प्रदर्शन में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले समेत सभी जिलों से मंच के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर शिरकत की। आंगनबाड़ी का महाधरना