ग्राम मंझारा तौकली में आयोजित हुआ मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम

86

लखनऊ। मिशन-30 करोड़ के तहत उत्तर प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ तथा जनपद बहराइच में 58.70 लाख पौधे रोपित किये जाने के उद्देश्य से तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम मंझारा तौकली में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।


मुख्य वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मा. मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच अनिल राजभर ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य व संभ्रान्तजन के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राजभर ने लोगों को पेड़ सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान सभी लोगों को आक्सीजन की महत्ता का अहसास हो गया है। मानव जीवन के लिए पौधों की महत्ता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि आक्सीजन प्राप्त करने का सबसे आसान और सशक्त माध्यम पेड़ है।

श्री राजभर ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 30 करोड़ पौधरोपण हेतु वृहद अभियान चलाया जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने कहा कि वृक्षविहीन धरती पर मानव का जीवित रह पाना नामुमकिन है इसलिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करें और उन्हें बचायें भी।