कोविड-19,टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करें ग्राम प्रधान-अनिता यादव

86

अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा विकास खंड हैरिंगटनगंज, जनपद अयोध्या के प्रांगण में समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान जनों के साथ मीटिंग की,जिसमे शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही कोविड-19 टीकाकरण हेतु ग्राम प्रधानों को जागरूक किया। मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव घोषित कराए जाने की शपथ दिलाई।

मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव द्वारा विकास खंड मिल्कीपुर, जनपद अयोध्या के प्रांगण में समस्त सम्मानित ग्राम प्रधान जनों के साथ मीटिंग की,जिसमे शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश दिए साथ ही कोविड-19 टीकाकरण हेतु ग्राम प्रधानों को जागरूक किया।

लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण तैयारियों को समय से पूर्ण करें-जिलाधिकारी

मेरा गांव-कोरोना मुक्त गांव घोषित कराए जाने की शपथ दिलाई। साथ ही विकासखंड परिसर में आम के पौधे का रोपण भी किया गया।टीकाकरण में तेजी लाने के लिए शुरू की गई ग्राम प्रधानों की कार्यशाला प्रधानों की कार्यशाला का आयोजन शुरू किया गया है जिसमें शामिल होने आए प्रधानों को सीडीओ व डीपीआरओ ने सभी ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण हेतु ब्लॉकवार कार्यशाला ग्राम पंचायतों में भी लोगों को टीकाकरण करवाने के प्रति जागरूक करने की अपील की।

 मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव ने कोविड-19 का टीका गांव के सभी नागरिकों को लगवाने के लिए सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भीषण महामारी में टीकाकरण सुरक्षा के लिए सर्वोत्तम उपाय है। अनिता यादव ने दवा की किट बटवाने, कोरोना की जांच करवाने एवं नियमित रूप से गांव में साफ-सफाई कराने का भी अपील किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित बैठक में उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधानों को इसका संकल्प भी दिलाया कि वे सभी अपने गांव के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराएंगे।