खेल को गांव-गांव तक पहुचायें-मण्डलायुक्त

87

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक सम्पन्न


लखनऊ। मण्डलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के गठन की कार्यवाही पर होने वाले व्यय को मण्डलीय खेलकूद प्रोत्साहन समिति के कोष हेतु विभिन्न बिन्दुओं/प्रस्तावों पर चर्चा की गई। मण्डलीय खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति आर्थिक रूप से सुदृढ़ किये जाने व खिलाड़ियों को खेल के लिये पूरी तरह प्रोत्साहित किया जाये, खेल को गांव-गांव तक पहुचाया जायें और ज्यादातर स्कूलों में खेल का मैदान बनवाये जाये ताकि हर गांव में खिलाड़ियों में खेलों कें प्रति रूझान पैदा करने और स्कूल में बच्चों के रूचि के हिसाब से गेम का आयोजन किया जाये और खिलाड़ियों की अच्छी डाइट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है व खेलों के प्रति जनपद में खेलों का महौल बनाये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।


मण्डलायुक्त ने कहा कि समिति के उद्देश्य की पूर्ति हेतु सुझाव दिये कि ब्लाक स्तर व तहसील स्तर पर प्रतियोगितायें कराये, जिला स्तर पर भी प्रतियोगिताओं का पूरे वर्ष भर का कैलेण्डर बना लिया जाये। उन्होंने कहा कि नर्सरी से ही खेल-कूद का वातावरण बनाये जाने का सुझाव दिया। स्कूल में खेल-कूद की प्रतियोगितायें करायी जाये ताकि प्रतिभायें सामने आ सके।इस अवसर पर आई0जी0 लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त आयुक्त राजस्व लखनऊ, संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ, क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी लखनऊ, मण्डलीय उप निदेशक युवा कल्याण, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा अधिकारी, क्षेत्री पर्यटन अधिकारी, रजिस्टार लखनऊ विश्वविद्यालय एवं मण्डलीय प्रभारी नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।