कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर मलिहाबाद प्रशासन की कार्रवाई

85

उपजिलाधिकारी ने चेकिंग अभियान चलाया मास्क न पहनने वाले 15 लोगों को नोटिस व 5 दुकानो को सील किया।उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने की दी हिदायत।कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर लगातार मलिहाबाद प्रशासन की कार्रवाई।बाजार व भीड़भाड़ वाले इलाके में मलिहाबाद प्रशासन ने चलाया अभियान।प्रशासन ने 5 दुकानों को किया सीज।प्रशासन ने 25 मास्क न पहनने वालो का किया जुर्माना।मलिहाबाद कस्बे मार्केट में प्रशासन ने चलाया अभियान।

लखनऊ। जनता कर्फ्यू के एक वर्ष बीतने पर प्रदेश में एक बार प्रदेश में फिर तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले कई दिनों की बात करें तो संक्रमण में चार गुना इजाफा देखने को मिला है. जिसके बाद एक बार फिर मलिहाबाद तहसील प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है।जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के आदेश के बाद सख्ती से कोविड नियमों का पालन करवाया जा रहा है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय ने चेकिंग अभियान चलाया मास्क न पहनने वाले 15 लोगों का चालान काटा गया और उकसे साथ साथ 5 दुकानों को सीज किया।

उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों व कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की वजह से हमारे यहां केसेस बढ़ रहे हैं। जिससे हम सयुक्त प्रशासन के साथ कस्बा बाजार सभी जगह चेकिंग कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अब तक लगभग 15 लोगों का चालान किया जा चुका है। मलिहाबाद के दुकानदारों को नोटिस भी दी गई है, जो लोग कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ लगातार प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

उपजिलाधिकारी अजय कुमार राय ने कहा कि हमने पूरी तहसील क्षेत्र में अलग-अलग टीमें लगा दी है वे लगातार काम कर रही हैं। पंचायत चुनाव की वजह से भी बाहरी राज्यों से लोग आ रहे हैं।ज्यादातर लोग अन्य देशों से आ रहे हैं, जिसकी वजह से हम सतर्कता बरत रहे हैं और कोरोना प्रोटोकॉल नियमों का पालन करवा रहे हैं. जो लोग इसका अनुपालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। हम लगातार आशा बहू के माध्यम से कांटेक्ट ट्रेसिंग करवा रहे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर हर जगह चेक किया जा रहा है, जिससे इसकी चैन को तोड़ा जा सके।कोविड प्रोटोकॉल अभियान में तहसीलदार शम्भू शरण,क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह,थाना प्रभारी चिरंजीव मोहन,इंस्पेक्टर प्रेम सिंह,एसआई कुलदीप सिंह,सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।