गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरण करने पहुँचे मंडलायुक्त

97

गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरण करने पहुँचे मंडलायुक्त,परिषर और गांव की साफ सफाई से संतुष्ट बीडीओ के कार्यो को सहारा।

लखनऊ – राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदी बेन पटेल की प्रेरणा से डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्विद्यालय तथा जिला प्रशासन लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद लखनऊ आंगनबाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु आवश्यक वस्तुओं का वितरण कार्यक्रम का आयोजन मलिहाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय वक़्जिद नगर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त लखनऊ मंडल रंजन कुमार ने कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रणता ऐश्वर्य की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

खण्ड विकास अधिकारी मलिहाबाद संस्कृता मिश्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया एकेटीयू के प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय और खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संछिप्त विवरण प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी की छात्रा सिमरन ने देशभाक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य व प्राथमिक विद्यालय मलहा के कक्षा एक व दो के बच्चों ने पाठ वाचन पर मुख्य अतिथि सहित उपस्थित लोगों ने काफी सराहा।

मुख्य अतिथि रंजन कुमार ने इस अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रो को संपन्न बनाने की सामग्री तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित की साथ ही गांव की साफ सफाई से प्रभावित होकर बीडीओ संस्कृता मिश्रा को की सराहना की कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र आकाश साहू व छात्रा प्रियांशी ने किया।