पूर्वी विधानसभा विकास के नए मापदंड को छुएगा-मनोज तिवारी

120

लखनऊ पूर्व के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी ने बुजुर्गों को बनाया वैलेन्टाइन, सेवा का किया वादा ।
लखनऊ कांग्रेस पूर्वी के प्रत्याशी मनोज तिवारी को डोर टू डोर कैंपेन में मिलना है व्यापक प्यार और आशीर्वाद ।
विकास के नए मापदंड को छुएगा लखनऊ पूर्वी विधानसभा ।


लखनऊ। वैलेन्टाइन के मौके पर कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लखनऊ पूर्व से चुनाव लड़ रहे मनोज तिवारी ने अनूठे तरीके से बुजुर्गों के लिए अपने प्रेम का इजहार किया। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज ने अपने क्षेत्र के सीनियर सिटीजन्स के साथ मिल कर उन्हें गुलाब का फूल भेंट किया और अपना प्यार दर्शाया। तिवारी ने राजधानी लखनऊ में बुजुर्गों की देखभाल के लिए बने महानगर के आस्था होम में अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर उनसे मुलाकात की और हालचाल लिया। इस मौके पर तिवारी ने बुजुर्गों को गुलाब का फूल और चाकलेट भेंट की और कहा कि हम मौके पर उनके काम आने का वादा किया।लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि वैलेन्टाइन डे अपने प्रियजनों से प्यार का प्रदर्शन करने का दिन होता है और उन्हें इसके लिए हमेशा मार्गदर्शन करने वाले बजुर्गों को गुलाब का फूल देना सबसे अधिक उचित लगता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र में बड़ी तादाद में वरिष्ठ नागरिक रहते हैं जिन्हें देखभाल की व उचित सुविधाओं की सबसे ज्यादा जरुरत है।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जरुरत बुजुर्गों के साथ मिल बैठ कर बात करने और उनका हालचाल जानने की है। तिवारी ने कहा कि सामान्य दिनों में भी वो अक्सर छुट्टियों में बुजुर्गों के पास आकर समय गुजारते हैं औऱ उनके सुख दुख के साझीदार बनते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर वो अपने क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य की सुविधाओं, अलग मनोरंजन का पार्क विकसित करने और उनकी सेवा शुश्रुषा का विशेष इंतजाम करेंगे। सभी त्योहारों को क्षेत्र के बुजुर्गों के साथ मिल कर मनाएंगे।उन्होंने वैलेन्टाइन डे के मौके पर युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि सबसे ज्यादा प्यार की जरुरत हमारे वरिष्ठ नागरिकों को है और उनके साथ समय बिताना इस दिन के असली मकसद को पूरा करेगा। अपने व्यापक जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेसी प्रत्याशी मनोज तिवारी ने आज छोटा चाँदगंज छपर तल्ला  महानगर पुराना महानगर मंदिर मार्ग मुंशी पुलिया होर्नर कालेज महानगर घोसियाना निशातगंज की सातों विकाश नगर चर्च रोड शेखुपुरा  का सघन दौरा कर अपने लिए वोट मंगा और महिलाओं को गुलाब का फूल देकर उनको सम्मानित किया और दीदी प्रियंका का संदेश पहुंचाया।

वृद्धाश्रम में वी एन चन्ना रिटायर्ड आईएएस ने मनोज तिवारी से विस्तृत बात की,पी एल पुनिया के बारे में पूंछा , महिलाओं वीणा बावा अंजली सिंह आदि ने मनोज भाई के लंबी उम्र की दुआ की  रश्मि श्रीवास्तव सेवानीवर्त प्रधानाचार्य नारी शिक्षा निकेतन नीरा श्रीवास्तव रिटायर्ड टीचर एस के मल्होत्रा आदि महिलाओं मनोज तिवारी को आशीर्वाद देते उनके सदन पहुंचने की कामना की। ढेरों प्यार के साथ कांग्रेस प्रत्याशी पुनः क्षेत्र में प्रचार के लिए निकल गए । आज के जनसंपर्क में प्रमुख रूप से आईसीसी सेक्रेटरी वीपी सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सरोज तिवारी नीरज जैन छात्र नेता कलन्दी तिवारी दयानंद तिवारी अवधेश यादव अध्यक्ष के के वी सौरभ शर्मा जे पी सिंह अनसुइया शर्मा शीला मिश्रा रितु रावत सुनीता रावत रानी रावत प्रवक्ता ओमकार नाथ सिंह कृष्णकांत पांडेय लखनऊ शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान प्रमोद सिंह नरेंद्र शुक्ला सुरेश शुक्ला बलराम सिंह थापा अध्यक्ष गोरखा समाज प्रवक्ता ओबेदुल्ला नदीम उद्दीन कनीज़ हसनैन सोम विकल चांद भाई आदि शामिल रहे।