डा0 श्मामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ

70

हिमांशु दुबे

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने आज जनसंघ के संस्थापक, देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले डा0 श्मामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कृतज्ञ श्रद्धाजंलि अर्पित की तथा प्रदेश में बूथ स्तर पर बृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ हुआ। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन करके नमन किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने लखनऊ महानगर के उत्तर मण्डल 5 के बूथ क्रमांक 292 पर पहुंचकर डा. मुखर्जी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करके पौधारोपण भी किया। पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने पार्टी के राज्य मुख्यालय पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।  


प्रदेश अध्यक्ष ने प्रखर राष्ट्रवाद के प्रणेता अमर बलिदानी डा. श्मामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन। श्री सिंह ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान, एक निशान के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। भारत की अखण्डता के लिए उनका बलिदान जन-जन के हृदय पटल पर अंकित है।

उन्होंने कहा कि माँ भारती के मुकुट के लिए दिया गया प्राणों का बलिदान यह राष्ट्र और यह संगठन कभी क्षण भर के लिए भी विस्मृत नहीं कर सकेगा। पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता ‘‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी-वह कश्मीर हमारा है‘‘ के दृढ़ संकल्प के साथ अपने ध्येय पथ पर बढते रहे और आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जम्मूकश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35ए समाप्त हुआ और सही अर्थो में कश्मीर हमारा हो सका। 


उन्होने कहा कि डा. मुखर्जी के बलिदान दिवस से पार्टी ने प्रदेश में वृक्षारोपण का अभियान बूथ स्तर पर प्रारम्भ किया है जो 6 जुलाई तक चलेगा। राष्ट्र की एकता और अखण्डता के साथ ही पार्टी सस्य श्यामलाम् मातरम् के जयघोष के साथ प्रकृति संरक्षण व संवर्धन के लिए वृक्षारोपण कर रही है।