हर चेहरे पर हो मुस्कान-डॉ.संजीव अवस्थी

173

चेतना डेंटल सेंटर से वृंदावन में लगाया दंत चिकित्सा शिविर।दांतो के बचाव के संबंध में दी गई जानकारियां,शिविर में आए लोगों को वितरित किया गया टूथ पेस्ट व ब्रुश।संस्था का उद्देश्य हर चेहरे पर हो प्यारी मुस्कान- डॉ संजीव अवस्थी हर चेहरे पर हो मुस्कान-डॉ.संजीव अवस्थी

यादव राकेश

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह की मां र्स्वगीय तारा सिंह की स्मृति में रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कालोनी में अपना विधायक आपके द्वार शिविर के दौरान चेतना डेंटल सेंटर की ओर से डा. संजीव अवस्थी की अगुवाई में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में डॉ. अवस्थी ने दांतों में होने वाली बीमारियों के प्रति आम लोगों को जागरुक करते हुए उनकी जिज्ञासाओं को भी दूर किया। शिविर में आगंतुको मुफ्त में टूथ पेस्ट व दवाएं भी वितरित की गई। शिविर को सैकड़ों स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया।

READ MOREPराहुल ने खुद की क्षति-विचार मंच


सेक्टर सात के राज गंगा टावर में लगे इस शिविर में दंत परीक्षण, दवाईयों का वितरण और दांत के बचाव संबंधी जानकारियां दी गई। इस दौरान दांत रोगों से पीड़ितों के सवालों का भी जवाब दिया गया। डॉ. संजीव अवस्थी ने बताया कि चेतना डेंटल सेंटर की ओर से हर माह ऐसे शिविर लगाए जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिविर को मुख्य उद्देेश्य हर चेहरे पर मुस्कान होना है। इसके लिए लोगों जागरुक भी किया जाता है। डा. अवस्थी ने बताया कि लोगों को मुख कैंसर के बचाव के अलावा दांत को लगाने के लिए इंप्लांट विधि एवं दांत को बचाने के पान मसाला गुटखा न खाने के लिए बताया गया। शिविर में मौजूद कॉलोनी वासियों की दांत संबंधी समस्याओं को भी निस्तारण किया गया। उन्होंने लोगों के सवालों जवाब भी दिए। शिविर में सैकड़ों मरीज लाभान्वित हुए। शिविर के दौरान डॉ. चेतना, डॉ. शशांक और डॉ. सुप्रिया समेत अन्य वरिष्ठ चिकित्सक व सहायक मौजूद रहे। हर चेहरे पर हो प्यारी मुस्कान-डॉ.संजीव अवस्थी