मीनाक्षी गुप्ता ने OSD पद पर सम्भाला

102

गोरखपुर मे पुलिस द्वारा मारे गए कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आज कानपुर विकास प्राधिकरण के OSD पद पर सम्भाला कार्यभार ।गोरखपुर में पुलिस के हाथों मारे गए प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी केडीए में ओएसडी का पदभार मंगलवार को संभाल लिया। पद ग्रहण करते ही मिनाक्षी फफक कर रो पड़ीं। विशेष कार्याधिकारी के रूप में उन्हें परिजनों के भरण-पोषण का सहारा तो मिल गया मगर गोरखपुर में पति के साथ पुलिस वालों की क्रूरता शायद ही कभी भूल पाएं।

गोरखपुर के एक होटल में बीते 27 सितंबर की रात पुलिस ने चेकिंग की, चेकिंग के दौरान कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की बेरहमी से पिटाई की थी। पुलिस की बर्बर पिटाई से मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी को नौकरी देने की घोषणा की थी। मनीष की तेरहवीं संस्कार पर रविवार को भाजपा विधायक और केडीए अफसर मनीष के घर पहुंचे। सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा था।