मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव अभियान के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक

81

मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव अभियान के तहत नोडल अधिकारियों की बैठक करते जिलाधिकारी।

महराजगंज सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार द्वारा कोविड 19 नियंत्रण हेतु मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान के तहत कलेक्टेट सभागार में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि गांव में अपने अदभुत मनोभाव से लोगों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन कराये जाये। कोई ब्यक्ति वैक्सीनेशन से बंचित रहता है तो सफलता की कुन्जी हाथ में नहीं आयेगीं। इस लिए सभी को वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान में ब्लाकवार तीन तीन गाव को प्रति दिन गांव की सभी ब्यक्तियों की वैक्सीनेशन कराना हैं। इसमें आशा,आगंनवाडी,ग्राम स्तर के अधिकारी तथा कर्मचारी द्वारा अच्छे कार्यो हेतु प्रोत्साहन व प्रशस्ति पत्र भी दिये जायेगें। अधिकारी गांव में जाय तो विकास कार्यो की भी समीक्षा करें तथा नोटसीट तैयार करें,जिससे गावों में साफ सफाई व जलजमाव से बचाव हेतु कार्य किया जा सके। डी0पी0आर0ओ 0को निर्देशित किया कि हर गाव साफ सफाई व दवा छिड़काव अवश्य करायें जिससे वरसात में होने वाले विमारियों से लोगों को निजात मिल सके।

मेरा गांव कोरोना मुक्त गांव अभियान में नोडल अधिकारी सदर ब्लाक के ग्राम करमहा में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रत्नेश सिह,समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय, कमाण्डेट होमगाड शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, निचलौल के ग्राम डोमा में। युवा कल्याण अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, जैश्री में दिब्याग सशक्तिकरण शान्त प्रकाश श्रीवास्तव, शितलापुर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा,परतावल ब्लाक में पिपरपाती तिवारी में पंचायत राज अधिकारी के 0बी0वर्मा, चौपरिया पी0डी0राजकरनपाल,श्यामदेउरवा में जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, पनियरा ब्लाक में सतगुरु कृषि अधिकारी बीरेन्द्र कुमार, अइबडहवा सहायक निदेशक मत्स्य आशिष कुमार मौर्य,कुआचाप सहायक पंचायत राज अधिकारी नित्यानन्द प्रजापति।

बृजमनगंज ब्लाक के गोपालपुर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व कुन्जबिहारी अग्रवाल,बहदुरी में अतिरिक्त उप जिलाधिकारी मो0जसीम,विश्रामपुर भूमिसंरक्षण अधिकारी रविशंकर पाण्डेय, धानी ब्लाक के गांव धानी बाजार प्रोबेशन अधिकारी डी सी त्रिपाठी, सिकन्दरा में कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय, धानी में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, व नोडल अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।