जिलाधिकारी द्वारा आरक्षण सुची जारी होने पर बैठक

111

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिला पंचायत की त्रिस्तरीय चुनाव हेतु जारी आरक्षण में आपत्तियों के निस्तारण की कार्यवाही में गठित समिति की बैठक जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा कार्यालय कक्ष में की गयी । आरक्षण सूची जारी होने पर जनपद के सभी ब्लाको से विभिन्न पदो से आपत्तियां प्राप्त हुई । प्रमुख क्षेत्र पंचायत के 2,ग्राम प्रधान के 652, जिला पंचायत के 90 , क्षेत्र पंचायत के 157 ग्राम पंचायत के 40 कुल 941 आपत्तिया प्राप्त हुई है ।

ब्लाक वार आपत्तिया नौतनवा से प्रमुख शून्य,जिला पचायत सदस्य एक,ग्राम प्रधान 41,बी डी सी 5,ग्राम पंचायत सदस्य एक,घुघुली घुघुली प्रमुख शून्य,जिला पंचायत सदस्य शून्य,ग्राम प्रधान 16, बीडीसी एक व ग्रा0पं0सदस्य एक, निचलौल से प्रमुख व जि प स का शून्य,ग्रा0प्रधान 27,बीडीसी व ग्रा0पं0स0के 7, मिठौरा से प्रमुख व जिपस0शून्य,ग्राम प्र0 2,बीडीसी 06 व ग्रापस003,सदर से प्रमुख व जिपस0 शून्य,ग्रा0प्र08,बीडीसी 11,ग्रापंस06, परतावल से प्रमुख व जिपंस0शून्य,ग्रा0प्र018,बीडीसी08, ग्रापस03,फरेन्दा से प्रमुख व जिपस0 शून्य, ग्रा0प्र053,बीडीसी 20,ग्रापस0शून्य,पनियरा प्रमुख व जिपंस0 के शून्य ग्रा0प्र03,बीडीसी 6व ग्रापंस03,बृजमनगंज प्रमुख व जिपंस0के शून्य,ग्रा0पं0 20,बीडीसी09,ग्रापंस06, धानी प्रमुख व जिपस0शून्य,ग्रा0प्र01,बीडीसी व ग्रापंस शून्य, लक्ष्मीपुर प्रमुख व जिपंस0शून्य,ग्रा0प्र048,बीडीसी 03,ग्रापंस02,तथा सिसवा से प्रमुख व जिपंस0के शून्य,ग्राम प्रधान 19, बीडीसी 04, ग्रापस07 आपत्तियां प्राप्त हुई है ।