मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई

36
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई

लखनऊ। जब से अगस्त का महीना शुरू हुआ है, तब से यूपी के तमाम स्थानों पर लगातार बारिश देखने को मिल रही है. बारिश का ये सिलसिला अभी और थमने के मूड में कतई नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 अगस्त तक राज्य के कई पर हल्की बारिश की बौछार से कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं मगंलवार 8 अगस्त की बात करें तो आज पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है तो वहीं पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई

प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब अमृतसर, करनाल, बरेली, गोरखपुर होते हुए मणिपुर की ओर गुजर रहा है. ऐसे में पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों व पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. राज्य में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

13 अगस्त तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

यूपी में बारिश का ये सिलसिला आने वाले 13 अगस्त तक जारी रहेगा. इस दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारे पड़ने की संभावना है. वहीं मंगलवार को लखीमपुर खीरी, भदोही, श्रावस्ती, बलरामपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, बांदा, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीर नगर में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, बांदा फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना हैं. अमरोहा, संभल, बदायूं, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, संतरविदास नगर, वाराणसी, चंदौली में कुछ एक स्थानों पर बारिश की संभावना है.

इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना

हरदोई, लखनऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, गाजीपुर में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना बनी हुई है. बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना जताई