भाजपा… की बात नकारते मंत्री

75

भाजपा छोड़ने की बात फिलहाल नकारते हुए मंत्री धर्म सिंह सैनी।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा में स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा के भीतर मची भगदड़ के बीच इस्तीफा देने वालों की कतार में शामिल होना बताए जा रहे प्रदेश सरकार में आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मसिंह सैनी ने अपनी स्थिति साफ करते हुए बड़ी बात कही है।मंगलवार को योगी आदित्यनाथ सरकार से श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद सरकार से बाहर हुए स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के भी सरकार से इस्तीफा देने की चर्चाएं राजनैतिक गलियारों में तेजी के साथ दौड़ रही है। राजधानी लखनऊ से होते हुए दिल्ली तक पहुंच जाने वाली आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी के भाजपा छोड़कर जाने की बात के बाद आयुष मंत्री अब खुद ही सामने आते हुए अपनी स्थिति साफ कर दी है।

उत्तर प्रदेश की सियासत में स्वामी प्रसाद मौर्या के इस्तीफे के बाद कयासों और दावों की बाढ़ सी आ गई है।दावे किए जा रहे हैं कि एक दर्जन विधायक और भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो सकते हैं।इन विधायकों में राज्य के मंत्री धर्म सिंह सैनी का भी नाम सामने आ रहा है, हालांकि सैनी ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। सैनी ने कहा,मुझे पता चला है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ने विधायकों की एक लिस्ट दी है, जो भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होंगे, इस लिस्ट में मेरा भी नाम है। मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा, मैं पार्टी छोड़ने वाला नहीं हूं।

सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही वीडियो में एक मीडिया कर्मी द्वारा भाजपा से इस्तीफा देने की बात पूछे जाने पर आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी ने साफ किया है कि मुझे स्वामी प्रसाद मौर्य के कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने की जानकारी मिली है। मुझे पता चला है कि कई अन्य विधायकों के साथ उनके भी भाजपा छोड़कर बाहर आने की बात स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही है। उन्होंने कहा है कि मेरी स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोडकर जाने के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। पता नहीं उन्होंने मेरा नाम किस वजह से भाजपा छोड़ने वालों में जोड लिया है। उन्होंने साफ किया है कि मैं फिलहाल भाजपा में हूं और आगे भी भाजपा में ही रहूंगा। मेरा भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर कहीं भी जाने का कोई इरादा नहीं है