राजनैतिक वर्चस्व दिखाने की होड़ में राज्यमंत्री अतुल सिंह तथा उनके पुत्र

122

राजनैतिक वर्चस्व दिखाने की होड़ में कोरोना सतर्कता नियमो को मजाक बना रहे है राज्यमंत्री अतुल सिंह तथा उनके पुत्र ।

आज आम जनता कोरोना महामारी से मुक्ति हेतु संसाधनो तथा सहयोग के लिए सरकार से आस लगाये हुए है तथा कोरोना संक्रमण की चैन तोडने के लिए सभी प्रयासरत है ।

कुशीनगर जिले के कप्तानगंज में इससे उलट सरकार के राज्यमंत्री अतुल सिंह अपने पुत्र के साथ पंचायत चुनाव बाद खुद का राजनैतिक वर्चस्व दिखाने के लिए पूरे दलबल के साथ लाकडाउन में भ्रमण करते मिठाई तथा उपहार बाटते देखे जा रहे है । मंत्री जी का पुत्र के साथ इसप्रकार लाकडाउन में खुलेआम दलबल के साथ भ्रमण कर उपहार बाटना पुत्र के लिए राजनैतिक धरातल बनाने का प्रयास है जिसे मंत्री पुत्र तथा उनके सर्मथक अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर स्वतः साझा कर रहे है । यह दावा किया जाता रहा है कि राज्यमंत्री के पुत्र मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास में रहते रहे है अतः उनको इस आपदाकाल में खुद की पहचान जनसेवा से दिखाना चाहिए ।

राज्यमंत्री द्वारा वर्तमान आपदाकाल में ऐसा करना उनकी अति असंवेदनशीलता दिखाता है जबकि आज आवश्यकता है महामारी से लड़ रही आमजनता तक संसाधनो की पहुच बनाने की जिम्मेदारी लेने की । ऐसे में सवाल खडे हो रहे है कि मुख्यमंत्री के करीबी राज्यमंत्री अपने पुत्र के साथ यह कैसा जश्न साझा कर रहे है इसका उत्तर राज्यमंत्री जी को स्वयं देना चाहिए ।

कुछ विजयी बीडीसी ने नाम ना बताने की शर्त पर कहा कि मंत्री पुत्र का इसप्रकार कोरोना सर्तकता को दरकिनार कर भ्रमण बेहद निराशाजनक है । कप्तानगंज क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है कि कोरोना संक्रमण में निर्देशित लाकडाउन का इसप्रकार खुलेआम जानबूझकर उलंघन राज्य मंत्री की मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी से सम्बन्धो के कारण है ।

अब देखना यह है कि क्या भाजपा ऐसे असंवेदनशील लोगो के खिलाफ कार्रवाई कर उदाहरण पेश करती है ।