राज्य मंत्री ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित योजनाओं की समीक्षा

82

अयोध्या। राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ एवं हज दानिश आजाद अंसारी द्वारा आज सर्किट हाउस अयोध्या में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित समस्त योजनाओं एवं वक्फ सम्बन्धी समीक्षा बैठक की गयी। मंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी ली गयी। प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अयोध्या द्वारा बताया गया कि जनपद अयोध्या में स्वीकृत योजनाओं हेतु प्रथम किश्त की जो धनराशि प्राप्त हुई थी, का कार्यदायी संस्था द्वारा का उपयोग कर निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है परन्तु अभी दूसरी किश्त प्राप्त न होने के कारण कार्य अपूर्ण है, जिस पर मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि द्वितीय किश्त प्राप्त करने हेतु शासन को अनुस्मारक पत्र भेजा जाए। मंत्री जी द्वारा शादी अनुदान योजना एवं छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि समस्त कार्य गुणवत्तापूर्वक समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाय तथा समस्त योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। छात्रवृत्ति एवं अन्य विकास परक योजनाओं में मुस्लिम के अतिरिक्त सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित किया जाय। मंत्री ने बताया कि शीघ्र ही आधुनिकीकरण मदरसा शिक्षा पाठ्यक्रम का मोबाइल ऐप आने वाला है जिसके द्वारा सहायक अध्यापकगणांे को प्रशिक्षित किया जाएगा।

मंत्री जी द्वारा वक्फ सम्बन्धी कार्यों की भी समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि वक्फ सम्बन्धी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाय एवं 100 दिन में कम से कम 10 विवादित सम्पत्तियों को आपसी समझौते से प्रयास करके विवाद को खत्म किया जाए तथा आगामी मुख्य पवित्र पर्व ईद के मौके पर प्रमुख ईदगाहों की साफ-सफाई, चूना छिड़काव तथा पानी छिड़काव कराया जाय। मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त योजनाओं को गुणवत्तापूर्वक एवं समयार्न्तगत पूर्ण किया जाऐ। बैठक में उपनिदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण श्री दिलीप कुमार, प्रभारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री रमेश चन्द्र मुख्य वक्फ निरीक्षक अयोध्या नदीम अहमद खाँ वरिष्ठ सहायक अल्पसंख्यक कल्याण आदि उपस्थित रहे।