गन्ने के खेत में मिली गुमशुदा युवक की लाश

102

गन्ने के खेत में मिली गुमशुदा युवक की लाश कनकपुर झगरौली निवासी राजकुमार वर्मा की निकली।कपडा हाथ का गोदना व कच्छे से की परिजनों ने लाश की पहचान।

राम जनम यादव

अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र के रामपुर भगन तोरोमाफी दरबगंज मार्ग के किनारे तीन दिन पहले अमौनी चकीवा गांव के किनारे गन्ने के खेत मे क्षत विक्षत कंगाल के रूप में मिली अज्ञात युवक की लाश की पहचान थाना क्षेत्र के ही कनकपुर झगरौली निवासी 23 वर्षीय युवक राज कुमार वर्मा पुत्र बालक राम वर्मा के रूप में हुई है। मृतक बीते 30 जुलाई की सांय साइकिल से मस्ती करने जाने की बात कहकर घर से निकला था राज कुमार और गायब होने के 6 दिन बाद गन्ने के खेत मे उसकी क्षत विक्षत लाश हुई थी बरामद। लाश मिलने की सूचना पाकर मृतक की छोटी बहन साबित्री व उसके मामा गांव के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश वर्मा के साथ मौके पर गये थे।लेकिन पुलिस ने उन्हें फटकने नही दिया ऐसा पीड़िता व उसकी बेटी का कहना है।बताया गया कि राज कुमार शराब पीने का शौकीन था।जो मजदूरी से मिले पैसे से ऐस करता था। राज कुमार की मौत की गुत्थी भले ही अभी अनुसूलझी पहेली बनी हुई है। लेकिन उसकी मौत के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला जुड़ा होने की आशंका भी जताई जा रही है। इसकी आमजन में दबी जुबान से चर्चा भी हैं।

लाश बरामद होने के एक दिन पहले ही मृतक की मां शोभावती ने किसी अनहोनी की आशंका जताकर चौकी प्रभारी रामपुर भगन को सम्बोधित अपने बेटे के रहस्यमय तरीके से गायब होने की सूचना दी थी।लेकिन पुलिस भी युवक के नशेड़ी होने के कारण कोई कार्यवाही करना उचित नही समझा और प्रार्थना पत्र देने के दूसरे दिन गुमशुदा राज कुमार वर्मा की लाश बरामद हुई तो पुलिस ने आनन फानन में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली ऐसा पीड़ित का कहना है।मृतक की छोटी बहन साबित्री ने लाश देखकर जीन्स पैंट हाथ का गोदना तथा कच्छे से पहचान की थी। मृतक के किसी राजगीर मिस्त्री के घर आने जाने की बात सामने आयी हैं।लेकिन अभी परिजन मामले में मुंह खोलने को तैयार नही है। परिजन राजकुमार के साथ अनहोनी की आशंका व हत्त्या करने तथा वारदात को अंजाम देने के बाद मृतक के मुंह व सीने पर तेजाब डालकर शव की शिनाख्त में पर्दा डालने की आशंका जाहिर करते हैं।घटना की सूचना पाकर दिल्ली में रह रहे मृतक के बड़े भाई अनन्तराम वर्मा ने बताया कि भाई राजकुमार ने दिल्ली कालका मन्दिर में अपने हाथ मे ॐ का गोदना गोदवाया था।

पुलिस अपने स्तर से भले ही घटना के तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही है लेकिन मृतक के परिजन इलाक़ाई पुलिस पर असहयोग का आरोप लगा रहे हैं।बताया गया कि जहां राजकुमार की लाश बरामद हुई उसी चकीयवा गांव में उसकी बड़ी बहन ब्याही हैं। रविवार को बड़ी बहन व उनके पति को पुलिस ने बुलवाया था।मृतक के बड़े भाई अनन्तराम का कहना है कि मेरे भाई को मोबाइल किसने दिया अभी यह अनुसूलझी पहली बना हुआ है। पुलिस अभी पूरे प्रकरण पर मुंह खोलने को तैयार नही है।लेकिन  घटना के तह तक पहुँचने के प्रयास जारी है।