
भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ।
पंकज यादव
अयोध्या। आज रुदौली नगर के वार्ड काशीपुर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ भाजपा नगर अध्यक्ष शेखर गुप्ता ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर दो दर्जन बच्चों को जिनकी उम्र पांच वर्ष तक थी उन्हें वैक्सीन ड्रॉप पिलाया गया।नगर अध्यक्ष ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार जनता के स्वास्थ के प्रति सदैव संवेदनशील रही है जिसका बानगी आयुष्मान कार्ड,एवं मिशन इंद्रधनुष जैसी योजनाएं है।
भाजपा के यह सोच है की यदि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ है तो स्वस्थ भारत का निर्माण होगा।इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर मदन बरनवाल ने उपस्थित जनों को इंद्रधनुष योजना के तहत दिए जाने वाले वैक्सिन के बारे में उपस्थित जनों को जानकारी दी।इस अवसर पर वार्ड सभासद ज्ञान प्रकाश मिश्र,मनीष आर्य, सतींद्र शास्त्री,कृष्ण कौशल,वरुण दुबे,रामराज लोधी आदि लोग उपस्थित थे। भाजपा नगर अध्यक्ष ने किया मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ