पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में विधायक ने किया वृक्षारोपण

93

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। रुदौली से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत विधायक रामचंद्र यादव ने रेछगांव में पीपल का पौधा रोपित कर की थी।उसी के बाद से विधायक ने क्षेत्र के दर्जनों जगहों पर वृक्ष लगाए।उसी कड़ी में बुधवार को शिक्षा क्षेत्र रूदौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली के प्रांगण में वृक्षारोपण का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान व रूदौली प्रधान संघ के अध्यक्ष बलभद्र यादव ने की।कार्यक्रम की शुरुआत आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर की गई।वहीं कार्यक्रम में आए अतिथियों ने विद्यालय की छात्रओं शिल्पा,रेशमा,ज्योति द्दारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया जिससे प्रसन्न होकर विधायक रामचन्द्र यादव ने छात्राओं को प्रोत्साहन प्रदान किया।


मुख्य अतिथि सभापति सार्वजनिक उपक्रम उत्तर प्रदेश विधायक रुदौली राम चन्द्र यादव ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ आम का पौधा पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में रोपड कर किया।विधायक ने कहा कि वृक्षारोपण का सबसे बडा धार्मिक अनुष्ठान आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली के प्रांगण में वृक्षारोपण कर किया गया।उन्होंने कहा कहा कि वृक्षारोपण पर्यावरण एवं मानवता की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है।यह सबसे बड़ा धार्मिक कार्य है।खण्ड शिक्षा अधिकारी रूदौली सियाराम वर्मा ने वृक्षारोपण करते हुए सभी लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की और रोपित किए गए पौधों की रक्षा करने पर बल देने को कहा।

ग्राम प्रधान व प्रधान संघ अध्यक्ष रूदौली बलभद्र यादव व विधायक प्रतिनिधि राजेश यादव ने भी वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी वियय कुमार गौतम,सुभाष यादव,राम सेवक लोधी,नौमी दीन यादव,मर्जी राम रावत,शत्रोहन लाल,राम रेछ व रोजगार सेवक राजेन्द्र कुमार द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद,सहायक अध्य्यापक अमरेन्द्र प्रताप सिंह,सुजाता चौरसिया,सरिता,अर्चना सोनकर व प्रियंका,गुडिया सिंह,ताजदार,साधना,राज कुमार,श्याम लाल आदि लोग उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में पधारे विधायक रामचंद यादव व सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।