22 परियोजनाओं का विधायक ने किया लोकार्पण

89

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

22 परियोजनाओं का विधायक ने किया लोकार्पण। चार करोड़ की लागत से बनी दस किमी सड़कों का हुआ लोकार्पण।

अयोध्या / भेलसर। विधायक रामचंद्र यादव ने सोमवार को एक साथ 22 परियोजनाओं का भव्य लोकार्पण राजकीय बालिका छात्रावास परिसर में किया।विधायक निधि व पूर्वांचल निधि से बनी लगभग दस किमी सड़कों का भी लोकार्पण किया।इन सड़कों को बनाने में लगभग 3 करोड़ 94 लाख 70 हजार की लागत आई है।

लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य योगी सरकार कर रही है।विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछ रहा है।ग्राम पंचायत के हर मजरे सीसी रोड व इंटलाकिंग से जोड़े जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि 54 सड़के और स्वीकृत हुई है। उन पर निर्माण जारी है।विकास के पथ पर रुदौली को अव्वल लाने का प्रयास लगातार जारी है।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत को उन्होंने कार्यकर्ताओं की जीत बताया और सभी का आभार जताया।कार्यदायी संस्था के अफसरों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए।इस मौके पर सहायक अभियंता राजेश कुमार,अवर अभियंता आरके विश्वकर्मा,संदीप यादव,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,सभासद कुलदीप सोनकर,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,राम सनेही लोधी,पवन राजपूत,अनिल मिश्र,मुकेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

छात्रावास का किया निरीक्षण-: विधायक ने कस्तूरबा गांधी स्कूल के बगल बने राजकीय बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया।गंदगी व झाड़ झंखाड़ देखकर विधायक नाराज हुए। दो सप्ताह के अंदर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।विधायक ने बताया कि छात्रावास का लोकार्पण डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से कराया जाएगा।