विधायक ने किया मेले का निरीक्षण

281
विधायक ने किया मेले का निरीक्षण
विधायक ने किया मेले का निरीक्षण

विधायक ने किया कामाख्या धाम मेले का निरीक्षण।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। विधायक ने किया मेले का निरीक्षण,विधायक रामचंद्र यादव ने मंगलवार को मां कामाख्या धाम मेले का निरीक्षण किया। यहां पर दुकानें सजनी शुरू हो गई।मेले का बुधवार को शुभारंभ होगा।मेला दस दिनों तक चलेगा।विधायक ने मेला परिसर का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े। पुलिस को सुरक्षा संबधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।विधायक ने गोताखोरों की उपलब्धता पर बल दिया।मेला परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।मेला कमेटी के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह से समस्याओं के बावत जानकारी ली। विधायक रामचंद्र यादव ने मेला कमेटी को आश्वत किया कि जल्द ही कामाख्या धाम की सूरत बदल जायेगी।मेले में पुलिस कर्मी विचरण करते रहे।घाट पर साफ सफाई के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस मौके पर शीतला प्रसाद शुक्ल,राजेंद्र बहादुर,महंत सुग्रीव दास सहित मेला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

READ MORE-मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी के किए दर्शन

योगी सरकार के आदेश पर यहां चार धार्मिक स्थल सरकारी आयोजन के लिए चिंहित किए गए।नवरात्र में सरकार का निर्देश है कि प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रामचरित मानस व दुर्गा सप्तशती पाठ का आयोजन होगा। विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि कामाख्या भवानी,देवकाली मंदिर,परी माता मंदिर व हनुमान किला को चयनित किया गया।हनुमान किला पर राम चरित मानस का पाठ आयोजित किया जाएगा।