मेडिकल किट वितरित कर विधायक ने किया वृक्षारोपण

88

लखनऊ। मलिहाबाद,लखनऊ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक बीडीओ ने गांव में पहुंच मेडिकल किट वितरण करते हुए गांव को सैनिटाइज करवाने के साथ ही वृक्षारोपण किया साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

विश्व पर्यावरण दिवस, हमेशा के लिए सोने से पहले जाग जाओ!


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल खंड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारियों के सहयोग से तरौना में सेनेटाइजेशन की शुरूआत करने के साथ ही ग्रामीणों को मेडिकल किट का वितरण किया। वही गांव की साफ सफाई देख विधायक ने बीडीओ सहित अन्य कर्मचारियों की प्रशंसा की साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करवाने के साथ ही हमारे जीवन मे पेड़ो के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर लोगों से अधिकाधिक पेड़ लगाने की अपील की।

वही बीडीओ डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने बताया कि निरंतर गांवो में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है साथ ही गांवो की निगरानी समिति की पूरे मनोयोग से अपना कार्य कर रही है।साथ ही पर्यावरण दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा ही पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके है यह हमारी जरूरत के साथ ही अवश्यकता बन चुके है प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल मे बढ़चढ़कर वृक्षारोपण करे जिससे हमारे समाज का भविष्य उज्ज्वल हो सके।