कल बाराबंकी और कौशांबी में रैली करेंगे मोदी

77

कल बाराबंकी और कौशांबी में रैली करेंगे पीएम मोदी।चित्रकूट और कौशांबी की सभी 5 विधानसभाओं की संयुक्त रैली करेंगे पीएम।बाराबंकी और अयोध्या की 11 विधानसभाओं की होगी संयुक्त रैली।मीडिया, सोशल मीडिया पर प्रसारण के माध्यम से जुड़ेंगे प्रदेशभर के लोग।

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मंगलवार 23 फरवरी 2022 को बाराबंकी और कौशाम्बी में विशाल रैली को संबोधित करेंगे। रैली में प्रधानमंत्री पहले बाराबंकी और अयोध्या जिले की सभी 11 विधानसभाओं की संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह कौशांबी में होने वाली रैली में चित्रकूट और कौशाम्बी की 5 विधानसभाओं की विशाल संयुक्त रैली के माध्यम से बीजेपी को जिताने की अपील करेंगे। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया है। स्थानीय स्तर पर सभी विधानसभा क्षेत्रों से मोदी जी को सुनने के लिए लोग आएंगे।

प्रदेश महामंत्री और रैली प्रभारी श्री अनूप गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को बाराबंकी के रामस्नेही घाट में सियाराम राइस मिल के पास भिठारिया हैदरगढ़ मार्ग पर होने वाली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी जी बाराबंकी की कुर्सी, रामनगर, जैतपुर, बाराबंकी, दरियाबाद और हैदरगढ़ तथा अयोध्या जिले के रुदौली, अयोध्या, मिल्कीपुर, बीकापुर और गोसाईगंज विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे। वहीं कौशांबी के मंझनपुर में चित्रकूट मार्ग स्थित पुलिस लाइन के पास खुला मैदान, ओशा कोडर में आयोजित रैली में कौशाम्बी की सिराथू, मंझनपुर और चायल तथा चित्रकूट की चित्रकूट और मानिकपुर विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन मोदी जी को सुनने के लिए आएंगे। जहां कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। पीएम के सभी कार्यक्रमों का प्रसारण सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया जाएगा। प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आमजन भी उन्हें विभिन्न माध्यमों से सुन सकेंगे।

(हिमांशु दुबे)