मानसून कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ

144

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

मानसून कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ,बलरामपुर चीनी मिल इकाई रौजागावं परिक्षेत्र में मानसून कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ।

भेलसर(अयोध्या) । मानसून कालीन बुवाई के अवसर पर महाप्रबंधक(गन्ना)इकबाल सिंह द्वारा किसानों को बताया गया कि वैसे तो मानसूनी गन्ना बुवाई का निर्धारित विशेष समय 01अगस्त से 30 सितम्बर तक होता है।जहाँ जैसी जोत बुवाई लायक भूमि व मिट्टी तैय्यार हो यथा शीघ्र उत्तम गन्ना प्रजाति सी. ओ.15023 एवम् सी. ओ.0118 व तराई क्षेत्र में सी. ओ. 94184 की बुवाई आधुनिक गन्ना विधि से गन्ने की बुवाई व(मिश्रित)सहफसली उत्पादन अवश्य ही प्राप्त करने का प्रयास किसान भाई करें।


मानसून कालीन गन्ना बुवाई से 25-30 प्रतिशत अधिक गन्ना उपज के साथ-साथ अन्य सहफसल से आय में बढ़ोत्तरी होगी।मानसून कालीन गन्ने की बुवाई एक आँख का बीज टुकड़ा इस समय बोने से 25-30 किल्ले बनेंगे।बीज को फंफूद नाशक से उपचारित कर लें,पौधे से पौधे की दूरी 01फुट,लाइन से लाइन की दूरी 4.5 फुट रखना उत्तम होता है।ये माह,समय,ठण्डा वातावरण,नमी आदि के कारण लागत में भारी कमी आएगी तथा फसल अपेक्षाकृत अधिक रोग रोधी होगी।


चीनी मिल परिक्षेत्र के ज़ोन “A” और “C” में बुवाई का प्रारंभ मवई क्षेत्र के नौरोजपुर बघेड़ी गाँव के किसान रामकेवल के खेत से मानसून कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ किया गया।चीनी मिल के उपस्थिति गन्ना प्रबंधक-विकास सिंह,अजीत राय,उपेन्द्र पाठक,सौरव सिंह,विजय शंकर सिंह ने किसानों को कम से कम लागत पर गन्ना फसल व अन्य सहफसली उत्पादन प्राप्त करने के लिए मानसून कालीन बुवाई हेतु जागरूक व प्रेरित किया।बैजनाथ यादव,पवन मिश्रा,राम किशोर यादव,कपिलदेव मिश्रा,राम नरेश यादव,राम केवल यादव आदि बुवाई स्थल पर मौजूद रह कर खेत में प्रयोग विधि को बेहतर ढंग से बताया।