अधिवक्ता को भातृ शोक

86

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर तहसील रुदौली के वरिष्ठ अधिवक्ता शकील अहमद के बड़े भाई शफ़ीक़ अहमद आयु 58 वर्ष का इन्तकाल हो गया जिनकी मिट्टी बाद नमाज़ जुमा 2 बजे उनके गाँव सराय बरई में की गई।जिसमे काफी तादाद में लोगों ने शिरकत की।सूचना मिलने पर तहसील के अधिवक्ताओं ने शोकसभा कर मृतक की मग़फ़िरत के लिये दुआएं की।

बतादें कि शफ़ीक़ बीते 6 मार्च को दिन में लगभग 1बजे नमाज़ के लिए मस्जिद जा रहे थे तभी एक पिकअप ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए।उनको गंभीर हालत में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहाँ शुक्रवार की भोर में उनका इन्तिक़ाल हो गया।इन्तिक़ाल की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।

अधिवक्ताओं ने शोकसभा का आयोजन किया।जिसमें काफ़ी तादाद में अधिवक्ताओं ने शिरकत की।शोक सभा मे मृतक की मग़फ़िरत के लिए दुआएं की गई।शोक सभा मे बार एसोसिएशन रुदौली के अध्यक्ष प्रमोद द्वेदी,महामंत्री वेद तिवारी,कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,अफसर रज़ा रिज़वी,अब्दुल हई खान,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद,संतोष कुमार श्रीवास्तव,मो0 फहीम खान,रमेश सिंह,अजय यादव,संतोष कुमार पाण्डेय,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह,अमरेन्द्र मिश्रा,अजय कुमार,शाह अदनान,राम प्रगट सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।