ओडीओपी प्रदर्शनी का सांसद निरहुआ ने किया शुभारंभ

146

“वोकल फार लोकल“ के अन्तर्गत 23 से 25 सितम्बर तक 03 दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी का सांसद निरहुआ ने किया शुभारंभ।

आज़मगढ़। आजमगढ़ में उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार “वोकल फार लोकल“ के अन्तर्गत दिनांक 23 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 तक 03 दिवसीय ओडीओपी प्रदर्शनी जनपद आजमगढ़ में कलेक्ट्रेट भवन के पार्किंग हाल में आयोजित की गयी। उक्त प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद आजमगढ़ दिनेश लाल यादव “निरहुआ“ द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया। सांसद आजमगढ़ द्वारा अपने सम्बोधन में ओडीओपी एवं रेशमी साड़ी उद्योग पर प्रकाश डालते हुये अवगत कराया गया कि हम अपनी फिल्मों की शूटिंग में ओडीओपी उत्पाद ब्लैक पाटरी एवं रेशमी साड़ी का उपयोग करेंगें, ताकि इनका व्यापक प्रचार प्रसार हो सके। इस अवसर पर माननीय सांसद द्वारा प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकन करने के साथ साथ उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना करते हुये उनकी खरीदारी भी की। अन्त में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रो0 एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, आजमगढ़ एसएस रावत द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया।

जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह एवं लालगंज ऋषिकान्त राय ने अपने सम्बोधन में ओडीओपी उत्पाद ब्लैक पाटरी एवं रेशमी साड़ी उद्योग के क्षेत्र में निवेश एवं रोजगार की अपर संभावनाओं एवं नमों ऐप के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा का संचालन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगण सहित उपायुक्त उद्योग आजमगढ़ के राजेश कुमार यादव, राम नवल चौहान, राजेश कुमार, अशोक कुमार सिंह, दिनेश कुमार यादव, राजेश कुमार कन्सल्टेन्ट ओडीओपी एवं ब्लैक पाटरी फाउण्डेशन से सोहित प्रजापति एवं बैजनाथ प्रजापति उपस्थित रहे।