नारायण सिंह गौतम को मिली पीएचडी उपाधि

86


नारायण सिंह गौतम को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में “राष्ट्रीय आंदोलन में हिन्दी प्रेस की भूमिका: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की समस्याओं के विशेष संदर्भ में (1874-1947)” विषय पर पीएचडी/ विद्यावाचस्पति की उपाधि मिली। शोध निर्देशक डॉ0 सत्यपाल यादव के मार्गदर्शन में शोध कार्य किया गया । श्रीनारायण सिंह गौतम हरदोई जिले के छोटे से गाँव कमालगंज (बढ़ैयाखेड़ा ) से निकल कर पीएचडी तक का सफर किया। श्रीनारायण का पीएचडी करने का एक सपना था जिसको बनारस पहुंच कर पूरा किया। इनके गांव से पीएचडी करने वाले ये एकमात्र व्यक्ति है। इससे पूर्व वे बी0बी0ए0यू0 इतिहास विभाग से एम0ए0 एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय वर्धा से स्त्री आध्ययन विभाग से एम. फिल की डिग्री सफलता पूर्वक प्राप्त की है।

वे इस सफलता का श्रेय बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर , ज्योति राव फुले,सावित्रीबाई फुले एवं पंडित मदन मोहन मालवीय जी के संघर्षों का परिणाम बताते है । उनका कहना है कि इस संघर्ष के दौरान जिनका सहयोग मिला उनके सहयोग को शब्दों के माध्यम से आभार व्यक्त नही किया जा सकता। उन्होंने अपने स्व. माँ, मेहनती पिता जी एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष केशव मिश्रा व सभी गुरुजनों और सभी शुभचिंतकों एवं आलोचकों का तथा जिन- जिन बुद्धिजीवियों की किताबें पढ़ कर यह कार्य संभव हो पाया सभी का हृदय से आभारी हूँ ।