खस्ताहाल हो चुकी यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था-नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी

85

नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था देश में सबसे ख़राब।खस्ताहाल हो चुकी यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सच बोलें मुख्यमंत्री।



लखनऊ।
नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रदर्शन के मामले में उत्तर प्रदेश की स्थिति खस्ताहाल है। कई अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति की बात की गई है। अभी ज्यादा समय नहीं बीता है, जब कोविड की विभीषिका ने उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई खोल दी। बावजूद इसके चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है, इसलिए रोज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य को लेकर राज्य की जनता से कोरे वादे कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उससे बड़े बड़े वादे कर रही योगी सरकार की पोल खुल गई है।श् जनता अभी कोरोना का वह दौर भूली नहीं है, जब इसी प्रदेश में लोग ऑक्सीजन, बेड, दवाइयों के अभाव में दम तोड़ रहे थे। गंगा में मृतकों की लाशें तैर रही थीं, अनगिनत लोगों को परिवार उजड़ गया। इसके बावजूद इसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के जिम्मेदार मंत्रियों का यह कहना कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी, जनता के साथ धोखा और पीड़ितों के जले पर नमक छिड़कने जैसा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कहना कि पहले गरीबों, विधवाओं के लिए कोई योजना नहीं हुआ करती थी, सरासर झूठ है। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का झूठ बोलना और जनता को धोखा देना शोभा नहीं देता। राज्य की जनता सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, दवाइयों और ढांचागत सुविधाओं की कमी झेल रही है। मुख्यमंत्री को इस पर जवाब देना चाहिए।